मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news ayush and doctors of the dental department were missing from chc patients upset hearing not even after complaint

Chandauli News: सीएचसी से गायब थे आयुष और दंत विभाग के डॉक्टर, मरीज परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई.

"बीते दिनों प्रमुख सचिव जिलाधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने आए थे, उस दौरान भी महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने सीएमओ को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया था। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो पाया। इस बावत प्रभारी अधीक्षक डॉ. बीके प्रसाद ने बताया कि जो भी डॉक्टर अस्पताल पर नियुक्त हैं, समय से अपनी ड्यूटी करते हैं"

chandauli

7:36 PM, Sep 12, 2025

Share:

Chandauli News: सीएचसी से गायब थे आयुष और दंत विभाग के डॉक्टर, मरीज परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं होती सुनवाई.
logo

सीएचसी पर बंद पड़ा आयुष एवं दंत चिकित्सक कक्ष

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा. 

चंदौली। सकलडीहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं के इलाज के लिए तीन महिला डॉक्टर तैनात हैं। लेकिन महिला चिकित्सकों के नियमित नहीं आने के कारण महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को आयुष चिकित्सक के पद पर तैनात महिला डॉक्टर नहीं आईं, जिसके कारण कई महिलाएं बिना इलाज अस्पताल से वापस आ गईं। वहीं, दंत चिकित्सक भी अपनी ड्यूटी से गायब थे। दांत के मरीज अस्पताल में सरकारी व्यवस्था को कोसते नजर आए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 40 कर्मचारी कार्यरत थे, जिसमें सरकारी और संविदा कर्मी डॉक्टर भी हैं। महिलाओं के इलाज के लिए सरकार ने तीन महिला डॉक्टर नियुक्त कर रखी हैं। लेकिन महिला डॉक्टर अस्पताल पर कब आएंगी और कब जाएंगी, यह कोई भी सरकारी अधिकारी बता नहीं पाया। शुक्रवार को आयुष चिकित्सक न होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ लगी रही, महिलाएं इधर-उधर परेशान रहीं। वहीं, दंत चिकित्सक भी अपनी ड्यूटी से नदारत रहे। मरीज सरकारी दुर्व्यवस्था को कोसते हुए नजर आए। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई महिला डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आती हैं। जबकि इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की गई। बीते दिनों प्रमुख सचिव जिलाधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने आए थे, उस दौरान भी महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने सीएमओ को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया था। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो पाया। इस बावत प्रभारी अधीक्षक डॉ. बीके प्रसाद ने बताया कि जो भी डॉक्टर अस्पताल पर नियुक्त हैं, समय से अपनी ड्यूटी करते हैं।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.