purvanchal/न्यूज़/chandauli news azimabad express will run from rajgir two days a week between patna and ahmedabad 04082025 jM8AOw

Chandauli News: पटना और अहमदाबाद के बीच सप्ताह में दो दिन राजगीर से चलेगी अजीमाबाद एक्सप्रेस.

Chandauli News: पटना और अहमदाबाद के बीच सप्ताह में दो दिन राजगीर से चलेगी अजीमाबाद एक्सप्रेस.

12:00 AM, Jul 26, 2025

Share:

Chandauli News: पटना और अहमदाबाद के बीच सप्ताह में दो दिन राजगीर से चलेगी अजीमाबाद एक्सप्रेस.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और अहमदाबाद के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस अब राजगीर से चलेगी। इससे राजगीर, नालंदा एवं बिहार शरीफ से कोटा, बड़ोदरा एवं अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए एक सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। वहीं, डीडीयू स्टेशन से राजगीर और नालंदा जैसे विश्व प्रसिद्ध स्थलों पर पहुंचना आसान हो जाएगा। वर्तमान में केवल श्रमजीवी एक्सप्रेस और बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर तक जाती हैं। वर्तमान में अप 12947 और डाउन 12948 पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलती रही है। शुक्रवार से डाउन में यह ट्रेन पटना के बजाय राजगीर से खुली। वहीं, अप में अहमदाबाद से 28 जुलाई से यह ट्रेन राजगीर के लिए चलेगी।

विज्ञापन

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 12948 राजगीर-अहमदाबाद एक्सप्रेस सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार एवं बुधवार को राजगीर से रात 21:00 बजे खुलकर 21:12 बजे नालंदा, 21:30 बजे बिहार शरीफ, 22:21 बजे बख्तियारपुर, 23:00 बजे पटना साहिब रुकते हुए 23:35 बजे पटना और भोर में तीन बजे डीडीयू स्टेशन पहुंचेगी। यहां से चलकर तीसरे दिन 03:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 12947 अहमदाबाद-राजगीर अजीमाबाद एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार की रात 21:50 बजे खुलकर तीसरे दिन बुधवार एवं शुक्रवार की रात 12:40 बजे डीडीयू स्टेशन पहुंचेगी। यहां से चलकर भोर में 04:20 बजे पटना, 04:43 बजे पटना साहिब, 05:10 बजे बख्तियारपुर, 05:41 बजे बिहार शरीफ एवं 06:02 बजे नालंदा रुकते हुए 07:25 बजे राजगीर पहुंचेगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.