Sonbhadra News: "स्वास्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान" के तहत छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गई- डॉ० ज्योति.
धन्वंतरी चिकित्सालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान" लेकर आया है। इस अभियान का उद्देश्य हर बहन हर बेटी और हर मां तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इसी के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहन्दनगर में मंगलवार को छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई।
sonbhadra
6:50 PM, Sep 23, 2025
Share:


अपनी परेशानी को अपने अभिभावकों से अवश्य शेयर करें- डॉ० ज्योति.
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहन्दनगर में मंगलवार को "स्वास्थ नारी- सशक्त परिवार अभियान" के तहत विद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। धन्वंतरी चिकित्सालय से पधारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योति एवं सिस्टर प्रभा को विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात डॉक्टर ज्योति ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि एक नारी का स्वास्थ्य हीं पूरे परिवार की शक्ति होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक "स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान" लेकर आया है। इस अभियान का उद्देश्य हर बहन हर बेटी और हर मां तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा नारी को स्वस्थ बनाकर परिवार और समाज को सशक्त बनाना है।माताओं, बहनों एवं बेटियों को राष्ट्र की शक्ति का आधार बनाने की दिशा में केंद्र सरकार का यह पहल अत्यंत प्रशंसनीय एवं अनूठा है।
विज्ञापन

डॉ ज्योति ने छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि सभी को पौष्टिक आहार अर्थात जरूरी मिनरल्स के साथ आईरन रिच डाइट लेना चाहिए। जंक फूड से दूर रहें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। हाथों को साफ रखें और नियमित रूप से स्नान करें। पीरियड के दौरान जरूरी सामान हमेशा साथ रखें तथा समय-समय पर पैड बदलते रहें। इस दौरान हमेशा एक्टिव रहें और अपनी परेशानी को अपने अभिभावकों से अवश्य शेयर करें।जरूरत महसूस होने पर डॉक्टर से परामर्श लें। कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा आरती यादव, दसवीं कक्षा की छात्रा शैलजा यादव, कृति मिश्रा, चारू, प्रीति ने स्वास्थ्य संबंधी अनेक प्रश्न पूछकर कार्यक्रम को सफल बनाया। धन्वंतरि चिकित्सालय की महाप्रबंधक मनीषा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि छात्राओं को समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां पुनः दी जाएंगी। इस कार्यक्रम में धन्वंतरी चिकित्सालय से पधारे रोहित तिवारी, संजय जायसवाल, शिक्षक अरूण कुमार सिंह, मनीष विश्वकर्मा, शिक्षिका पुष्पा पाण्डेय, समता सिंह, रंजना सिंह, शगुफ्ता शबनम, सोनी कुमारी, ज्योत्स्ना यादव, अनामिका त्रिपाठी, स्मृति सिंह, माधुरी यादव ने भाग लिया। प्राचार्य राजकुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए धन्वंतरी चिकित्सालय की महाप्रबंधक मनीषा कुलश्रेष्ठ के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया।