Chandauli News: अवैध अतिक्रमणकारियों पर चला बाबा का बुलडोजर, 30 हेक्टेयर वन भूमि कब्जा मुक्त.
"कार्रवाई तहसीलदार देवेंद्र यादव तथा रेंजर अखिलेश दुबे एवं अश्विनी चौबे के नेतृत्व में की गई। जेसीबी मशीन की मदद से अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया। वन विभाग के अनुसार दर्जनों लोगों द्वारा जंगल की जमीन पर अवैध रूप से खेती कर सरसों और तीसी की फसल उगाई जा रही थी, जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया"
chandauli
8:52 PM, Dec 29, 2025
Share:


अब तरीके से वन भूमि पर कब्जे को हटाता है जेसीबी, मौके पर मौजूद वन विभाग और पुलिस प्रशासन के लोग
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रप्रभा रेंज के शिकारगंज सेक्शन (जंगलचुरिया) में प्रशासन और वन विभाग ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 30 हेक्टेयर (करीब 120 बीघा) जंगल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस कार्रवाई से वर्षों से जंगल की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे का अंत हुआ।
यह कार्रवाई तहसीलदार देवेंद्र यादव तथा रेंजर अखिलेश दुबे एवं अश्विनी चौबे के नेतृत्व में की गई। जेसीबी मशीन की मदद से अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया। वन विभाग के अनुसार दर्जनों लोगों द्वारा जंगल की जमीन पर अवैध रूप से खेती कर सरसों और तीसी की फसल उगाई जा रही थी, जिसे मौके पर ही नष्ट करा दिया गया।
कार्रवाई के दौरान पुरानाडीह ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पर भी जंगल की भूमि जोतकर अवैध रूप से धन अर्जित करने का आरोप सामने आया है। वन विभाग का कहना है कि लंबे समय से प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में वन भूमि पर कब्जा किया जा रहा था, जिस पर अब सख्ती दिखाई गई है।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई जंगल की भूमि पर शीघ्र ही वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा, ताकि वन क्षेत्र को पुनः हरा-भरा किया जा सके। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चकिया कोतवाली पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।
इस मौके पर चकिया तहसीलदार देवेंद्र यादव, रेंजर अखिलेश दुबे, अश्विनी चौबे, एसएसआई शिवानंद बिंद, डिप्टी रेंजर आनंद दुबे, वन दरोगा रामचरित्र, राम आशीष, रिशू चौबे, सदानंद, राजेंद्र सोनकर, शिवबक्श, अमित सिंह, जशवंत सिंह, मनदीप, प्रेम सिंह, जागृति यादव सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी व पुलिस बल मौजूद रहा।
