Chandauli News: चीफ फायर ऑफिसर कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने दबोचा.
"चीफ फायर ऑफिसर कार्यालय में तैनात बाबू राजकमल अस्पतालों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को एनओसी जारी करने के एवज में धन की मांग करता था। पैसे न देने पर एनओसी लंबे समय तक लटका दी जाती थी"
chandauli
5:00 PM, Oct 17, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के पास मुख्य अग्नि शमन अधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक-कांस्टेबल राजकमल को शुक्रवार को पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। पीड़ित की शिकायत पर वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार चीफ फायर ऑफिसर कार्यालय में तैनात बाबू राजकमल अस्पतालों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को एनओसी जारी करने के एवज में धन की मांग करता था। पैसे न देने पर एनओसी लंबे समय तक लटका दी जाती थी।
बाबू राजकमल ने पटाखा की दुकान के अस्थायी लाइसेंस के लिए धन की मांग की थी। आवेदक ने इसकी शिकायत विजिलेंस में कर दी। इस पर शुक्रवार दोपहर को वाराणसी से आई एंटी करप्शन टीम ने छापा मारा और राजकमल को एक आवेदक से रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे विजिलेंस टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपी बाबू को गिरफ्तार कर विजिलेंस टीम अपने साथ ले गई।