मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news ballast laden tractor went out of control and overturned in the canal driver died

Chandauli News: गिट्टी लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलटा, चालक की मौत.

"पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं"

chandauli

7:15 PM, Dec 15, 2025

Share:

Chandauli News: गिट्टी लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलटा, चालक की मौत.
logo

बेलवानी नहर में पलटा हुआ ट्रैक्टर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क. 

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के बेलवानी गांव के पास सोमवार को उस समय दर्दनाक हादसा हो गया, जब निर्माणाधीन सड़क के लिए गिट्टी लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक 35 वर्षीय कमलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

Img

जानकारी के अनुसार सकलडीहा थाना क्षेत्र के फुल्लीपुर गांव निवासी कमलेश यादव बेलवानी गांव में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के लिए कोलतार गिट्टी लेकर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर को पीछे करते समय अचानक डाले का पिछला पहिया फिसल गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और सीधे बेलवानी नहर में पलट गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर बलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को नहर से निकलवाने की कार्रवाई शुरू कराई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Img

घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.