Sonbhadra News: मनबढ़ युवक ने नगर पंचायत चौकीदार की लाठी से की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस.
अनपरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने नगर पंचायत के चौकीदार की लाठी से पिटाई कर दी। इस घटना से कार्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मारपीट की यह घटना सरेआम हुई, जिसका वीडियो एक राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी।
sonbhadra
8:03 AM, Dec 16, 2025
Share:


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय में तैनात एक चौकीदार पर हिस्ट्रीशीटर युवक द्वारा लाठी से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। घटना में चौकीदार के गंभीर रूप से घायल होने की बात सामने आ रही है। घायल द्वारा उपचार के बाद थाने में तहरीर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनपरा बाजार स्थित पुराने नगर पंचायत कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार अमित कुमार सिंह के पास एक युवक बाबा मणि, निवासी अनपरा गांव आया और चपरासी की नौकरी दिलाने की मांग करने लगा।
विज्ञापन
चौकीदार द्वारा मना किए जाने पर युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी से हमला कर दिया। पीड़ित के साथी ने बीच बचाव करने की कोशिश की, अचानक हुए इस हमले में चौकीदार घायल हो गया। हमले के बाद आरोपी मौका देख मौके से फरार हो गया। पीड़ित चौकीदार ने अनपरा थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में अनपरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है तथा आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
