Chandauli News: सवारी ढोने वाले चालकों की बलुआ थानाध्यक्ष ने लगाई क्लास, दिया दिशा निर्देश.
"बलुआ थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। किसी भी नंबर टेकर या जबरदस्ती ले रहा है तो थाने पर बताएं उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी"
chandauli
8:55 PM, Nov 18, 2025
Share:


बलुआ थाने में रिक्शा ऑटो चालकों को दिशा निर्देश देते बलुआ थानाध्यक्ष
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाने पर मंगलवार की शाम को बलुआ एसओ अतुल कुमार ने सवारी ढोने वाले ऑटो, टोटो, जीप, बस आदि चालकों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पहले सभी लोगों को वाहन चलाने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा। किसी भी व्यक्ति को कष्ट न हो।
यदि रास्ते में कोई भी घायल है तो उसे हॉस्पिटल में तुरंत भेजवाएं। उसका पैसा मैं दूंगा। किसी का जान बचाना पुनीत कार्य है। किसी भी महिला, बहन या बेटी को इज्जत से बैठाएं। किसी का हाथ न पकड़ें। हम लोगों को शौक नहीं है कि किसी का चालान करें।गाड़ी में जीपीएस, रिफ्रेक्टर और क्यूआरकोड लगाएं। लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि सभी पूर्ण कागज और हेलमेट के साथ चलें।
विज्ञापन
पुलिस सहयोगी के रूप कार्य करते हैं। यहां कोई वाहन स्टैंड नहीं है। आप लोग कस्बा और बाजार से थोड़ी दूर पर सवारी उतारें।वरिष्ठ उपनिरीक्षक जमिलुद्दीन ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। इससे पैसा तो जाता ही है समाज में इज्जत नहीं मिलता है। इसके लिए हमेशा निर्देश दिया जाता है। किसी भी नंबर टेकर या जबरदस्ती ले रहा है तो थाने पर बताएं उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। गाड़ी को स्लो चलाएं।
