मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news drug dealer shot in the head by miscreants in front of his shop died in varanasi trauma centre

Chandauli News: दवा व्यवसाई को उसके दुकान के सामने बदमाशों ने सिर में मारी गोली, वाराणसी ट्रामा सेंटर में मौत.

"पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दवा व्यवसायी रोहितास पाल दुकान बंद कर स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे, तभी एक युवक आया और उन्हें गोली मारकर फरार हो गया। गोली सिर में लगी है। उनके कर्मचारियों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंघाले जा रहे है"

chandauli

2:16 AM, Nov 19, 2025

Share:

news-img
logo

मृतक दवा व्यवसाई रोहिताश पाल कि फ़ाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित पापुलर मेडिकल स्टोर के मालिक को बदमाशों ने गोली मार दी। घायलावस्था में परिजनों व आसपास के लोगों ने पास के एक नीजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जबाब दे दिया। परिजन तत्काल वाराणसी ट्रामा सेटर ले गए। जहाँ डॉक्टरों ने दवा व्यवसाई रोहितास पाल उर्फ़ रोमी को मृत घोषित कर दिया। मौके से एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है।

Img

जानकारी के अनुसार मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के जी टी रोड स्थित पॉपुलर मेडीकल स्टोर के मालिक रोहितास पाल उर्फ रोमी मांगलवार कि देर शाम सांढ़े दस बजे अपना दुकान बन्द कर घर जा रहे थे। दवा व्यवसाई दुकान के सामने खड़ी अपनी स्कूटी चालू कर ही रहा था। कि तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने रोहितास पाल को सर के पीछे गोली मार दी। जिससे रोहितास घायल होकर जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। घटना को अंजाम देखकर नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गया।

Img

घटना को देख आस-पास के लोगो और परिजन रोहित पाल को लेकर अलीनगर स्थित एक नीजी अस्पताल में ले गये। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन फिर नेशनल हाइवे स्थित दूसरे नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से डॉक्टर ने दवा व्यवसाई को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान रोहितास पाल की मौत हो गई।

घटना कि जानकारी होते ही मुग़लसराय बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल हाइवे स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहाँ पर बीजेपी विधायक ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कि और इस मामले में कड़ी कार्यवाई करने का एसपी को निर्देश दिया। विधायक रमेश जायसवाल ने बताया की दवा व्यवसाय रोहिताश पाल काफी प्रतिष्ठित व्यवसाई है और व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं रोहिताश पाल का व्यवहार काफी मधुर था और सबसे उनके अच्छे संबंध थे हम लोगों की जानकारी में कोई ऐसा विवाद नहीं है हालांकि मैने एसपी को निर्देश दिया कि इस मामले को जल्द से जल्द खोला जाए और इसमें कड़ी कार्रवाई की जाए

Img

मामले कि जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पुलिस अधीक्षक में मौके का मुआयना किया और मतहतो को आवश्यक निर्देश भी दिए। वहीं विधायक भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर लोगों से मामले की जानकारी ली। 

Img

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हे ने बताया कि दवा में सही रोहतास पाल दुकान बंद कर अपनी स्कूटी स्टार्ट करते इस दौरान एक युवक आया और उसने फायर कर दिया गोली उनके सर में लगी है और घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से भाग खड़ा हुआ उनके कर्मचारियों ने आरोपी को दौड़ने का प्रयास किया इनको ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है मामले में परिजनों से तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.