Chandauli News: नक्सली हमले में घायल हुआ बलुआ का लाल, हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट.
"फिरोज सीआरपीएफ 74वीं बटालियन में तैनात हैं। 2022 में भर्ती हुए फिरोज की पहली पोस्टिंग सुकमा में थी। रविवार को वे गोगुंडा पहाड़ी जंगल में डॉमिनेशन ड्यूटी पर थे, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी प्रेशर ब्लास्ट किया। विस्फोट में जवान के पैर में गंभीर चोटें आईं"
chandauli
7:52 PM, Nov 10, 2025
Share:


फिरोज खान की फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के नादी गांव के 27 वर्षीय सीआरपीएफ जवान फिरोज खान छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में बुरी तरह घायल हो गए। रविवार की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, लेकिन वीडियो कॉल पर जवान को सुरक्षित देख उन्हें राहत मिली।
शहीद के घर का लाल
फिरोज पुत्र मैनुद्दीन खान (रिटायर्ड बीएसएफ जवान) सीआरपीएफ 74वीं बटालियन में तैनात हैं। 2022 में भर्ती हुए फिरोज की पहली पोस्टिंग सुकमा में थी। रविवार को वे गोगुंडा पहाड़ी जंगल में डॉमिनेशन ड्यूटी पर थे, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी प्रेशर ब्लास्ट किया। विस्फोट में जवान के पैर में गंभीर चोटें आईं।
जान बचाने को हेलीकॉप्टर रेस्क्यू
विज्ञापन
साथी जवानों ने फिरोज को सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार दिया, फिर हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरलिफ्ट किया गया। परिजनों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि माओवादियों ने गश्ती दल को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाया था। फूलबगड़ी थाना ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
परिवार में मची अफरा-तफरी
घटना की सूचना पर पिता मैनुद्दीन, माता नगीना बेगम और पत्नी उमतुन निशा बेहाल हैं। ग्रामीणों ने वीडियो कॉल पर जवान को देख शांति की सांस ली।
