Sonbhadra News: ग्रामीण सांस्कृतिक सम्मेलन सोनदर्पण-2.0 का आयोजन.
एनटीपीसी रिहंद में ग्रामीण सांस्कृतिक सम्मेलन सोनदर्पण-2.0 का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान को दर्शाती है, ग्रामीण सांस्कृतिक सम्मेलन जैसे आयोजन न केवल हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर देता है, बल्कि यह उन लुप्त होती कलाओं को संरक्षित करने और उन्हें भविष्य की पीढ़ियों तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण मंच भी है।
sonbhadra
11:09 PM, Nov 15, 2025
Share:


ग्रामीण सांस्कृतिक सम्मेलन भविष्य की पीढ़ियों तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण मंच।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: नीरज गुप्ता, बीजपुर।
सोनभद्र।
हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान को दर्शाती है, ग्रामीण सांस्कृतिक सम्मेलन जैसे आयोजन न केवल हमें अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर देता है, बल्कि यह उन लुप्त होती कलाओं को संरक्षित करने और उन्हें भविष्य की पीढ़ियों तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण मंच भी है। उक्त उदगार अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी रिहंद ने ग्रामीण सांस्कृतिक सम्मेलन के समापन समारोह में व्यक्त किए। विदित हो कि एनटीपीसी सीएसआर द्वारा जनजातीय रंग-ग्रामीण उमंग विषय पर ग्रामीण सांस्कृतिक सम्मेलन, सोनदर्पण-2.0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस तरह के आयोजन मुख्य उद्देश्य अपनी सांस्कृतिक विरासतों का संरक्षण तथा आस-पास के विद्यालयों के प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद)के पहुँचने पर प्रतिभाग कर रही बच्चियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी गीत तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
विज्ञापन
इस कार्यक्रम में कुल नौ विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियों के आधार पर कम्पोजीट विद्यालय जरहा ने प्रथम, कम्पोजीट विद्यालय सिरसोती ने दूसरा तथा नेमना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डोड़हर और चारगोड़ा के विद्यालय क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। विजेता टीमों को पुरस्कार के साथ ही प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को प्रतिभागिता पुरस्कार भी दिए गए। मुख्य अतिथि श्री अनिल श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और छात्रों को अपनी कलात्मक क्षमताओं को निरंतर निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने दोहराया कि एनटीपीसी रिहंद युवा ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और सशक्त बनाने के लिए इस तरह के आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं एडीएम), महाप्रबंधक (चिकित्सा), वर्तिका महिला मण्डल समिति की अध्यक्षा श्रीमती शिखा श्रीवास्तव, मानव संसाधन प्रमुख, विभागाध्यक्षगण, यूनियन एवं असोसिएशन के पदाधिकारीगण, परिसर स्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित स्थानीय गाँवो के ग्राम प्रधान और अन्य लोग उपस्थित रहे।
