मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news bdc accused the former head of making a mess in the voter list made for the election

Chandauli News: बीडीसी ने पूर्व प्रधान पर चुनाव के लिए बनने वाली वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कराने का लगाया आरोप.

"महुआरी खास गांव के निवासी नरेंद्र गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को 25 अगस्त 2025 को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उक्त बीएलओ गांव के पूर्व प्रधान बालमूर्ति का रिश्तेदार है, जिससे निष्पक्षता पर संदेह उत्पन्न होता है। वर्तमान बीएलओ को हटाकर नए बीएलओ के नियुक्ति की मांग की"

chandauli

7:53 PM, Sep 1, 2025

Share:

Chandauli News: बीडीसी ने पूर्व प्रधान पर चुनाव के लिए बनने वाली वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कराने का लगाया आरोप.
logo

क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र गुप्ता द्वारा उपजिलाधिकारी सकलडीहा को दिया गया प्रार्थना पत्र

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क. 

चंदौली। चहनिया ब्लॉक क्षेत्र के महुआरी खास गांव में बीएलओ पर वोटर लिस्ट बनाने में अब तक एक भी नाम न जोड़ने और विपक्षी बालमूर्ति यादव के रिश्तेदार होने के कारण निष्पक्षता पर संदेह जताते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को दूसरे बीएलओ की नियुक्ति के लिए लिखित पत्र दिया है। महुआरी खास गांव के निवासी नरेंद्र गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को 25 अगस्त 2025 को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उक्त बीएलओ गांव के पूर्व प्रधान बालमूर्ति का रिश्तेदार है, जिससे निष्पक्षता पर संदेह उत्पन्न होता है।

Img

क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र गुप्ता

विज्ञापन

वर्तमान बीएलओ को हटाकर नए बीएलओ की नियुक्ति की मांग करते हुए नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि गांव में अब तक एक भी नाम वोटर लिस्ट में नहीं जोड़ा गया है। वोटर लिस्ट में धांधली हो सकती है। इसलिए निष्पक्ष बीएलओ की नियुक्ति कर चुनाव आयोग के निष्पक्ष नियमों का पालन करते हुए साफ-सुथरी मतदाता सूची बनाने में सहयोग किया जा सके। इस संबंध में जब कृष्ण यादव से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कंपोजिट विद्यालय महुआरी खास में छह अध्यापक हैं, उनमें से किसी को भी रखा जा सकता है, हमें कोई आपत्ति नहीं है। ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह, अभय सिंह, कृष्ण छोटू यादव, महेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, राजेश गुप्ता, मनीष सिंह, अभिषेक यादव आदि ने बीएलओ को हटाने की मांग की है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.