मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the balcony collapsed with a pit dug for the construction of the drain

Chandauli News: नाला निर्माण के लिए खोदी गई गड्ढे से भरभराकर गिरा छज्जा.

" व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था नाला निर्माण के लिए मनमाने तरीके से खोदाई मकान और दुकानों के सामने कर रही है, जिससे मकान की नींव कमजोर हो रही है। दो दिन पहले गोविंद चौरसिया और दीना चौरसिया की दुकान के सामने खोदाई के दौरान गोविंद चौरसिया का पिलर टूट गया था, जिसे लेकर दुकानदारों ने हादसा होने की आशंका जताई थी"

chandauli

8:11 PM, Sep 2, 2025

Share:

Chandauli News: नाला निर्माण के लिए खोदी गई गड्ढे से भरभराकर गिरा छज्जा.
logo

सकलडीहा अलीनगर तिराहा के समीप गिरा मकान का शटर का बरजा

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा कस्बा के डॉ. आंबेडकर प्रतिमा के समीप नाला निर्माण का कार्य पिछले तीन दिनों से चल रहा है। नाला निर्माण के लिए जेसीबी से खोदी गई गड्ढे से मकान का पिलर टूट गया था। मंगलवार सुबह मकान के सामने खोदी गई गड्ढे में पानी भर जाने से शटर का छज्जा भरभराकर गिर गया। संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था द्वारा की जा रही नाला खोदाई के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने टूटे हुए मकान की मरम्मत कराने की मांग की है।

Img

सकलडीहा अलीनगर तिराहा के समीप गिरा मकान का शटर का बरजा

सकलडीहा कस्बे में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा हो रही सड़क और नाला निर्माण को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था नाला निर्माण के लिए मनमाने तरीके से खोदाई मकान और दुकानों के सामने कर रही है, जिससे मकान की नींव कमजोर हो रही है। दो दिन पहले गोविंद चौरसिया और दीना चौरसिया की दुकान के सामने खोदाई के दौरान गोविंद चौरसिया का पिलर टूट गया था, जिसे लेकर दुकानदारों ने हादसा होने की आशंका जताई थी। सुबह अचानक मकान का शटर सहित छज्जा भरभराकर गड्ढे में गिर गया।

विज्ञापन

Img

सकलडीहा अलीनगर तिराहा के समीप गिरा मकान का शटर का बरजा

संयोग अच्छा रहा कि कोई हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी दर्जनों व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मकान की मरम्मत की मांग करने लगे। लेकिन कार्यदायी संस्था के कर्मचारी टालमटोल करने लगे, जिससे व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि टूटे हुए मकान की मरम्मत नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस संबंध में एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि नाला निर्माण नियमानुसार कराया जाएगा और मकान को क्षति नहीं होने दी जाएगी।कलडीहा


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.