मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news before chhath festival 7 horses of suryadev were sent out for a tour of the city

Chandauli News: छठ पर्व से पहले सूर्यदेव के 7 घोड़ों को नगर भ्रमण के लिए किया रवाना.

"ऐसी मान्यता है कि सूर्यदेव के रथ के प्रतीक इन घोड़ों की पूजा और नगर भ्रमण कराने से छठ व्रत निर्विघ्न रूप से संपन्न होता है। महिलाओं ने भी घोड़ों को गुड़-चना खिलाकर आशीर्वाद की कामना की"

chandauli

10:53 AM, Oct 26, 2025

Share:

news-img
logo

सूर्यदेव के 7 घोड़ों को नगर भ्रमण के लिए रवाना करते कमिटी के संस्थापक कृष्णा गुप्ता

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर. 

चंदौली। चार दिवसीय महापर्व छठ के सकुशल संपन्न होने की कामना के साथ सूर्यदेव के वाहन रूपी सात घोड़ों ने नगर भ्रमण किया। शनिवार की अपराह्न  1:30 बजे मानसरोवर पोखरा स्थित सूर्य मंदिर पर सजे-धजे घोड़ों को विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

Img

श्री श्री सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कृष्ण गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर इस सवारी को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। नगर के विभिन्न इलाकों और कॉलोनियों से गुजरने के बाद घोड़ों की यह सवारी वापस सूर्य मंदिर पर आकर संपन्न हुई। 

यह परंपरा वर्ष 2005 से चली आ रही है। ऐसी मान्यता है कि सूर्यदेव के रथ के प्रतीक इन घोड़ों की पूजा और नगर भ्रमण कराने से छठ व्रत निर्विघ्न रूप से संपन्न होता है। महिलाओं ने भी घोड़ों को गुड़-चना खिलाकर आशीर्वाद की कामना की।इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। 

Img

कार्यक्रम में संस्थापक कृष्ण गुप्ता के साथ आदित्य चौहान, निखिल गुप्ता, मुकंद चौहान, कुमार नंद, अजीत ईमानदार, डब्लू, आयुष कुमार, दिव्यांशु, श्रीकांत गुप्ता, राकेश सिंह, अनिल यादव, सुमित कुमार, अनुज कुमार, अमन कुमार, दीपक कुमार, युवराज, मृदुल तिवारी, जितेंद्र प्रताप, अनिल यादव, प्रवेश कुमार, अशोक कुमार, कुंदन शर्मा, डॉ. बासु, विक्की चौहान, गोलू जैसवाल और प्रिंस पांडे सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.