मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news big hunting attempt failed two hunters arrested from the forest weapons including thar vehicle recovered

Chandauli News: शिकार की बड़ी कोशिश नाकाम, जंगल से दो शिकारी गिरफ्तार,थार गाड़ी समेत असलहा बरामद.

"क्षेत्रीय वनाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि फरार चार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए जंगल और सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में शिकार की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा"

chandauli

12:17 AM, Dec 19, 2025

Share:

Chandauli News: शिकार की बड़ी कोशिश नाकाम, जंगल से दो शिकारी गिरफ्तार,थार गाड़ी समेत असलहा बरामद.
logo

वन विभाग की गिरफ्त में शिकारी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क. 
चंदौली। जयमोहनी रेंज अंतर्गत गहिला जंगल में वन्यजीव शिकार की एक बड़ी साजिश को वन विभाग की टीम ने समय रहते नाकाम कर दिया। बुधवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान जंगल में फायरिंग की सूचना मिलते ही वन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर हथियारों समेत फरार हो गए।जयमोहनी रेंज के क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि रात करीब 11:55 बजे धौठवा बीट, शिकार गंज-16 क्षेत्र स्थित वन्यजीव अभयारण्य में फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पहुंची टीम को एक थार जीप (संख्या JH10BW6386) सहित अन्य वाहन जंगल से निकलते दिखाई दिए। वन कर्मियों ने वाहनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक भागने लगे। काफी पीछा करने के बाद थार वाहन को घेराबंदी कर रोका गया। वाहन सवार आरोपी अलग-अलग दिशा में भागे, जिनमें से दो को पकड़ लिया गया।

Img


वाहन की तलाशी के दौरान मेड इन इटली कंपनी की डबल बैरल 12 बोर बंदूक, 03 जिंदा 12 बोर कारतूस, 01 खाली कारतूस, खून के निशान लगी बड़ी धारदार छुरी, करीब 01 किलोग्राम संदिग्ध जंगली जानवर का मांस (पालीथीन में), देशी शराब और टॉर्च बरामद की गई। सभी बरामद सामग्री को जब्त कर जयमोहनी रेंज कार्यालय लाया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भुवनेश्वर सिंह पुत्र चुनीलाल निवासी ददरा (हिनौता), थाना राजगढ़, जनपद मिर्जापुर तथा घमेंद्र सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी ददरा, थाना राजगढ़, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई है।

विज्ञापन

Img

आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 11, 27, 29, 39(D), 50, 51, 57 तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं 52(क) के तहत कार्रवाई की गई है। बरामद वाहन और हथियारों को न्यायालय में प्रस्तुत कर राज्य सरकार के पक्ष में जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय वनाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि फरार चार अन्य आरोपियों की तलाश के लिए जंगल और सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में शिकार की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा वन्यजीव अपराध टल गया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.