Chandauli News: ट्रक के पीछे टकराई बाइक, बाइक सवार एक की मौत दूसरा वाराणसी रेफर.
"जफरपुर चौकी प्रभारी गिरीश राय ने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि सिंघीताली पुल पर सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां एक घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है"
chandauli
11:40 AM, Aug 30, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधी ताली गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक अपने साथी के साथ बाइक से वाराणसी से बिहार की तरफ जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, बिहार प्रांत के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बेझिया गांव निवासी अखिलेश पांडे और मोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनिया कस्बा निवासी पवन चौबे बाइक नंबर BR45K5464 से शुक्रवार की रात वाराणसी से नेशनल हाईवे 19 के जरिए अपने घर जा रहे थे। इस दौरान रात लगभग 10 बजे, जैसे ही वह सिंधीताली पुल पर पहुंचे, तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गए। घटना में अखिलेश पांडे और पवन चौबे बुरी तरह घायल हो गए।
विज्ञापन

ये भी पढ़ें: Chandauli News: मां के डांटने पर घर से भागी किशोरी.

सूचना पर मौके पर पहुंचे अलीनगर थाना अंतर्गत जफरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज गिरीश राय ने दोनों घायलों को पास ही स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने 30 वर्षीय पवन चौबे को मृत घोषित कर दिया। जबकि अखिलेश पांडे की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और घटना के संबंध में परिजनों को भी सूचित कर दिया है।