Chandauli News: मां के डांटने पर घर से भागी किशोरी.
"बिहार के जहानाबाद जिले के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी को उसकी मां ने मोबाइल पर बात करने को लेकर डांट फटकार लगा दी। इस बात से नाराज होकर किशोरी सोमवार की शाम बिना किसी को बताए घर से पास के रेलवे स्टेशन पर पहुंची और मेमो पैसेंजर ट्रेन में जाकर बैठ गई। डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन रुकने पर किशोरी को आरपीएफ और चाइल्ड लाइन ने बरामद कर लिया"
chandauli
8:22 PM, Sep 2, 2025
Share:


डीडीयू जंक्शन
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। एक नाबालिग लड़की अपनी मां के डांटने पर नाराज होकर घर से भाग गई। वह रेलवे स्टेशन पहुंचकर मेमो पैसेंजर ट्रेन में बैठ गई। डीडीयू स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर एक यात्री महिला ने किशोरी को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क पर पहुंचा दिया, जहां चाइल्डलाइन संस्था ने उसके परिजनों को सूचना दी।बिहार प्रांत के एक गांव, थाना पाली पोखर, जिला जहानाबाद की 16 वर्षीय काल्पनिक नाम सुधा को उसकी मां ने मोबाइल पर बात करने को लेकर डांट फटकार लगाई। इससे किशोरी सोमवार की शाम बिना किसी को बताए घर से पास के रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। प्लेटफार्म पर मेमो पैसेंजर ट्रेन में जाकर बैठ गई। किशोरी को गुमसुम बैठा देखकर रुबी नामक महिला यात्री ने उससे बात करने की कोशिश की और घर से भागने की बात पर उसे समझाया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर सुधा को रेलवे चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया गया। संस्था के लोगों ने सुधा का काउंसलिंग किया और उसके घर के लोगों को मोबाइल पर सूचना दे दी। सुधा डीडीयू स्टेशन के रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क पर सुरक्षित है। सोमवार को परिजनों ने पाली पोखर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को किशोरी के परिजन डीडीयू स्टेशन आ जाएंगे।
विज्ञापन