देश/न्यूज़/chandauli news bike rider died after being hit by a speeding truck in dense fog angry people blocked the highway

Chandauli News: घने कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक कि टक्कर से बाइक सवार की मौत, आक्रोषित लोगो ने हाईवे किया जाम.

"बताया जा रहा है कि सुरेंद्र राम मरुई गांव स्थित राइस मिल से काम करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मरुई गांव के पास एफसीआई गोदाम के नजदीक सड़क पर एक लेन में खड़े ट्रकों के कारण मार्ग संकरा हो गया था। घने कोहरे के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने दूसरी लेन में आकर बाइक सवार को कुचल दिया"

chandauli

11:29 PM, Dec 23, 2025

Share:

Chandauli News: घने कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक कि टक्कर से बाइक सवार की मौत, आक्रोषित लोगो ने हाईवे किया जाम.
logo

मृतक सुरेंद्र राम की फाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.

चंदौली। घने कोहरे के चलते सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरुई गांव के पास मंगलवार कि देर शाम सैयदराजा जमानिया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना से आक्रोषित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Img

मृतक की पहचान छतेम गांव निवासी 33 वर्षीय सुरेंद्र राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र राम राइस मिल से काम करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मरुई गांव के पास एफसीआई गोदाम के नजदीक सड़क पर एक लेन में खड़े ट्रकों के कारण मार्ग संकरा हो गया था। घने कोहरे के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने दूसरी लेन में आकर बाइक सवार को कुचल दिया।

विज्ञापन

Img

हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.