Chandauli News: घने कोहरे में तेज रफ्तार ट्रक कि टक्कर से बाइक सवार की मौत, आक्रोषित लोगो ने हाईवे किया जाम.
"बताया जा रहा है कि सुरेंद्र राम मरुई गांव स्थित राइस मिल से काम करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मरुई गांव के पास एफसीआई गोदाम के नजदीक सड़क पर एक लेन में खड़े ट्रकों के कारण मार्ग संकरा हो गया था। घने कोहरे के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने दूसरी लेन में आकर बाइक सवार को कुचल दिया"
chandauli
11:29 PM, Dec 23, 2025
Share:


मृतक सुरेंद्र राम की फाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.
चंदौली। घने कोहरे के चलते सैयदराजा थाना क्षेत्र के मरुई गांव के पास मंगलवार कि देर शाम सैयदराजा जमानिया मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना से आक्रोषित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान छतेम गांव निवासी 33 वर्षीय सुरेंद्र राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र राम राइस मिल से काम करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मरुई गांव के पास एफसीआई गोदाम के नजदीक सड़क पर एक लेन में खड़े ट्रकों के कारण मार्ग संकरा हो गया था। घने कोहरे के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने दूसरी लेन में आकर बाइक सवार को कुचल दिया।
विज्ञापन
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
