मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news bjp councilor s video of scuffle between her husband and bjp leader and bjp leader and viral on social media

Chandauli News: भाजपा सभासद उनके पति और भाजपा नेत्री और के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल.

"रेनु सिंह ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि सभासद निधि तिवारी और उनके पति डब्बा तिवारी उनके घर आए और विवाद करने लगे। घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया और निधि तिवारी पर दांत काटने का आरोप लगाया। सभासद निधि तिवारी ने कहा कि रविवार को वे अपने पति के साथ रेनु सिंह के यहां एमएलसी चुनाव के संबंध में फार्म देने गई थीं। वे बैग से रुपये निकालने का आरोप लगाने लगीं, जिस पर विवाद बढ़ा"

chandauli

10:19 AM, Sep 23, 2025

Share:

news-img
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में स्थित शास्त्री कालोनी रेल आवास में हुई मारपीट का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीडीयू नगर की भाजपा महिला नेत्री और पीडीडीयू नगर पालिका परिषद की भाजपा सभासद के बीच विवाद और हाथापाई का वीडियो तेजी से फैल रहा है। किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और मारपीट भी हुई। भाजपा नेत्री ने सभासद पर उनके पति और उन्हें दांत काटने का आरोप लगाया। मामले में दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। घटना सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं का होने के कारण पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है।

Img

जानकारी के अनुसार, शास्त्री कालोनी की रहने वाली रेनु सिंह पीडीडीयू नगर भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंत्री हैं। उनके पति उपेंद्र रेलवे में कार्यरत हैं। जबकि निधि तिवारी कैलाशपुरी वार्ड से भाजपा की सभासद हैं। रविवार की रात सभासद निधि तिवारी अपने पति के साथ रेनु सिंह के शास्त्री कालोनी स्थित रेलवे आवास में उनसे मिलने गई थीं। अचानक दोनों के बीच विवाद हो गया। रेनु सिंह ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि सभासद निधि तिवारी और उनके पति डब्बा तिवारी उनके घर आए और विवाद करने लगे। उन्होंने उनके ऊपर रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया और निधि तिवारी पर दांत काटने का आरोप लगाया।

विज्ञापन

Img

रेनु सिंह ने लोको हॉस्पिटल में एडमिट होने की फोटो और घटना का सीसीटीवी वीडियो भी पोस्ट किया है। जबकि घटना के संबंध में कैलाशपुरी सभासद निधि तिवारी ने कहा कि रविवार को वे अपने पति के साथ रेनु सिंह के यहां एमएलसी चुनाव के संबंध में फार्म देने गई थीं। वे लगातार आरोप लगा रही थीं कि पार्टी में उनकी उपेक्षा हो रही है। घर में जाने के बाद रेनु सिंह ने पुरानी बातों को उभार दिया, वे बैग से रुपये निकालने का आरोप लगाने लगीं, जिस पर विवाद बढ़ा तो उनके भतीजे, पति और रेनु सिंह ने मेरे पति और मुझ पर हमला कर दिया। रुपये चोरी का आरोप गलत है। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.