मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news bjp leaders surrounded the superintending engineer of electricity department with consumers

Chandauli News: उपभोक्ताओं संग बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता का बीजेपी नेताओं ने किया घेराव.

"बबुरी कस्बा और आसपास के क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिल अधिक आ रहे हैं। क्षेत्र में अनियमित कटौती हो रही है, इन समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने दर्जनों उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्रक दिया"

chandauli

7:54 PM, Sep 16, 2025

Share:

Chandauli News: उपभोक्ताओं संग बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता का बीजेपी नेताओं ने किया घेराव.
logo

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को ग्रामीणों की समस्या बताते पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिंह.

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अजीत जायसवाल, बबुरी. 

चंदौली। बबुरी कस्बा और आस-पास के क्षेत्रों में बिजली से संबंधित व्याप्त अनियमितताओं को लेकर भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह और व्यापार मंडल के जिला मंत्री महेंद्र सेठ ने मंगलवार की दोपहर दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार से मुलाकात की। उन्होंने समस्याओं से अवगत कराया और एक पत्रक सौंपा। बबुरी कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं के घरों पर बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिल अधिक आ रहे हैं। क्षेत्र में अनियमित कटौती हो रही है, और पावर हाउस पर विभाग से संबंधित कोई जवाबदेह अधिकारी नहीं है। इन समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह और व्यापार मंडल के जिला मंत्री महेंद्र सेठ ने दर्जनों उपभोक्ताओं के साथ मिलकर बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से शिकायत की और पत्रक दिया।

व्यापार मंडल के जिला महामंत्री महेंद्र सेठ ने आरोप लगाया कि बबुरी पावर हाउस पर तैनात जेई उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते और उनकी समस्याओं को हल करने में रुचि नहीं दिखाते। बल्कि, पावर हाउस पर तैनात एक कर्मी अपनी गाड़ी चलवाते हैं, जिससे लोगों में नाराज़गी व्याप्त है। वहीं, अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि बबुरी पावर हाउस पर जल्द ही कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस दौरान रवि पाठक, सोमारू मौर्य, अमित केशरी, राजेश केशरी, रमेश गुप्ता, संजय केशरी आदि लोग मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.