Chandauli News: बिहार में एनडीए की बंपर जीत पर भाजपाइयों का जश्न, ढोल-नगाड़ों संग निकाला विजय जुलूस.
"मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि दरभंगा के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी उन्हें पार्टी की ओर से सौंपी गई थी। कहलगांव में जदयू प्रत्याशी की जीत के लिए उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा“पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं पर जनता ने भरोसा किया है, इसलिए एनडीए को बंपर जीत मिली है"
chandauli
8:41 PM, Nov 14, 2025
Share:


मुगलसराय बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल को मिठाई खिलते बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
चंदौली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत से उत्साहित चंदौली भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डीडीयू नगर में विजय जुलूस निकाला। ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और अबीर-गुलाल के साथ कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाइयाँ दीं। पूरे क्षेत्र में ‘भाजपा ज़िंदाबाद’ और ‘मोदी-योगी’ के जयकारे गूंजते रहे।
जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और विकास मॉडल पर भरोसा जताते हुए एनडीए को बंपर जीत दिलाई है। कार्यकर्ताओं ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया। विजय जुलूस की शुरुआत डीडीयू नगर से हुई जिसमें कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराते हुए ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर नृत्य किया। आतिशबाजी और रंग-गुलाल के बीच जगह-जगह मिठाइयाँ बाँटी गईं।
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि दरभंगा के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी उन्हें पार्टी की ओर से सौंपी गई थी। यहाँ जदयू प्रत्याशी की निर्णायक बढ़त पर वे गदगद दिखे। उन्होंने कहा“पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं पर जनता ने भरोसा किया है, इसलिए एनडीए को बंपर जीत मिली है। यूपी के बाद बिहार विकास के मामले में देश का दूसरा बड़ा राज्य बनेगा।”
विज्ञापन
भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि“बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के लिए वोट किया है। यह जीत मोदी जी के नेतृत्व और एनडीए सरकार की जनहितकारी योजनाओं की स्वीकृति है। चंदौली भाजपा परिवार इस ऐतिहासिक जीत पर बिहार की जनता का धन्यवाद करता है।”
पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह ने कहा कि “एनडीए सरकार ने देश को नई दिशा दी है। रोजगार, बुनियादी ढांचा और सुरक्षा के मुद्दों पर बिहार की जनता ने भरोसा जताकर यह जनादेश दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह यह साबित करता है कि जनता विकास चाहती है।”
