मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news bjp workers celebrated nda s bumper victory in bihar took out victory procession with drums

Chandauli News: बिहार में एनडीए की बंपर जीत पर भाजपाइयों का जश्न, ढोल-नगाड़ों संग निकाला विजय जुलूस.

"मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि दरभंगा के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी उन्हें पार्टी की ओर से सौंपी गई थी। कहलगांव में जदयू प्रत्याशी की जीत के लिए उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा“पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं पर जनता ने भरोसा किया है, इसलिए एनडीए को बंपर जीत मिली है"

chandauli

8:41 PM, Nov 14, 2025

Share:

Chandauli News: बिहार में एनडीए की बंपर जीत पर भाजपाइयों का जश्न, ढोल-नगाड़ों संग निकाला विजय जुलूस.
logo

मुगलसराय बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल को मिठाई खिलते बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

चंदौली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत से उत्साहित चंदौली भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डीडीयू नगर में विजय जुलूस निकाला। ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी और अबीर-गुलाल के साथ कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाइयाँ दीं। पूरे क्षेत्र में ‘भाजपा ज़िंदाबाद’ और ‘मोदी-योगी’ के जयकारे गूंजते रहे।

Img

जश्न के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और विकास मॉडल पर भरोसा जताते हुए एनडीए को बंपर जीत दिलाई है। कार्यकर्ताओं ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया। विजय जुलूस की शुरुआत डीडीयू नगर से हुई जिसमें कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराते हुए ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर नृत्य किया। आतिशबाजी और रंग-गुलाल के बीच जगह-जगह मिठाइयाँ बाँटी गईं।

Img

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि दरभंगा के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी उन्हें पार्टी की ओर से सौंपी गई थी। यहाँ जदयू प्रत्याशी की निर्णायक बढ़त पर वे गदगद दिखे। उन्होंने कहा“पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं पर जनता ने भरोसा किया है, इसलिए एनडीए को बंपर जीत मिली है। यूपी के बाद बिहार विकास के मामले में देश का दूसरा बड़ा राज्य बनेगा।”

विज्ञापन

Img

भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि“बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिर सरकार के लिए वोट किया है। यह जीत मोदी जी के नेतृत्व और एनडीए सरकार की जनहितकारी योजनाओं की स्वीकृति है। चंदौली भाजपा परिवार इस ऐतिहासिक जीत पर बिहार की जनता का धन्यवाद करता है।”

Img

पूर्व जिला अध्यक्ष राणा सिंह ने कहा कि “एनडीए सरकार ने देश को नई दिशा दी है। रोजगार, बुनियादी ढांचा और सुरक्षा के मुद्दों पर बिहार की जनता ने भरोसा जताकर यह जनादेश दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह यह साबित करता है कि जनता विकास चाहती है।”


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.