Sonbhadra News: सांसद छोटेलाल खरवार ने खदान हादसे पर जताया दुःख, खदान जाने से रोके जाने पर गुस्से में दिखे सांसद.
जिले के बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र के एक खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। समाजवादी पार्टी के नेता और लोकसभा रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है।
sonbhadra
1:29 PM, Nov 16, 2025
Share:


सांसद ने पीड़ित आदिवासी परिवारों को ₹50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
विज्ञापन
जिले के बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र के एक खदान धंसने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। समाजवादी पार्टी के नेता और लोकसभा रॉबर्ट्सगंज सांसद छोटेलाल खरवार ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है। सांसद खरवार ने आरोप लगाया कि यहां अधिकतर खदान अवैध तरिके से खनन माफिया द्वारा चलाई जाती है। उन्होंने बताया कि घटना में 12 से 15 मज़दूर शामिल थे। खरवार के अनुसार, क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है, जिसके कारण लगभग हर महीने एक-दो हादसे होते हैं, जिन्हें 'मैनेज' कर लिया जाता है। उन्होंने खनन अधिकारियों पर अवैध खनन में मिलीभगत का आरोप लगाया। सांसद ने कहा कि सभी जिला के आलाधिकारीयों की मिलीभगत से अवैध खनन चलाया जा रहा है। छोटेलाल खरवार ने बताया कि वह घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते थे और मौका-मुआयना करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि 'ऊपर के आदेश' का हवाला देकर उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है, जिससे लगता है कि कुछ छिपाया जा रहा है। सांसद ने खनन विभाग और संबंधित मंत्रियों की नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्रों में कोई व्यवस्था नहीं है, न लाइट है और न ही सड़कें। उन्होंने बताया कि खनन का ₹800 करोड़ का फंड ऐसे ही पड़ा हुआ है, जिसका उपयोग क्षेत्र के विकास के लिए किया जा सकता था, लेकिन कोई विकास नहीं करना चाहता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि टोल प्लाजा पर भी अवैध खनन के ट्रक बिना रोक-टोक के पार हो रहे हैं। सांसद ने पीड़ित आदिवासी परिवारों को ₹50 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो यह मिलीभगत मानी जाएगी।
