Chandauli News: किन्नर के घर ब्लास्ट मामला: आरोपी विकास सिंह का वीडियो वायरल, खुद को बताया बेगुनाह.
"विकास सिंह ने किन्नर समाज से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि वे किन्नर समाज को पूजनीय मानते हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि खुश्बू किन्नर असल में किन्नर नहीं है और इस तरह की गतिविधियों से किन्नर समाज की छवि धूमिल हो रही है तथा समाज में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है"
chandauli
9:19 PM, Dec 25, 2025
Share:


आरोपी विकास सिंह की फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज बाजार के पास खुश्बू किन्नर के घर हुए ब्लास्ट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद जहां बुधवार को चहनियां चौराहा पर बड़ी संख्या में किन्नर समाज के लोगों ने चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया था, वहीं अब इस मामले में आरोपी बताए जा रहे विकास सिंह ने एक वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में विकास सिंह ने बम ब्लास्ट की घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि उन पर और उनके परिवार पर झूठे व गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। वीडियो में विकास सिंह ने बताया कि खुश्बू किन्नर और अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू के बीच पहले दोस्ती थी, लेकिन टिंकू की शादी के बाद यह रिश्ता खत्म हो गया। इसके बाद कथित रूप से खुश्बू किन्नर द्वारा टिंकू और उसके परिवार को प्रताड़ित किया जाने लगा।
विकास सिंह का आरोप है कि टिंकू के पिता के साथ मारपीट, गाली-गलौज, घर पर चढ़कर हंगामा करना और अन्य अवैधानिक गतिविधियां लगातार की जाती थीं। इन हालातों से परेशान होकर टिंकू की पत्नी छाया सिंह ने हाईकोर्ट में एक एप्लिकेशन दाखिल की थी, जिसमें पति के साथ मारपीट और बंधक बनाए जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
विकास सिंह ने दावा किया कि टिंकू अब खुश्बू किन्नर से पूरी तरह दूरी बना चुका है। उन्होंने डेरवा कलां गांव निवासी कृपा शंकर सिंह, उनके पुत्र धीरेंद्र सिंह, अंकित और खुश्बू किन्नर पर साजिश रचने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि इन लोगों द्वारा अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू, विकास सिंह, विशाल सिंह उर्फ शालू, मनोज सिंह सहित पूरे परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश की जा रही है। इसी साजिश के तहत बम ब्लास्ट जैसी घटनाएं कराई जाती हैं, जिसके बाद परिवार के लोगों पर मुकदमे दर्ज होते हैं।
विज्ञापन
वीडियो में यह भी कहा गया कि इस मामले में उनके बड़े भाई मनोज सिंह, छोटे भाई विशाल सिंह उर्फ शालू और एक रिश्तेदार मनीष सिंह को जेल जाना पड़ा है। आरोप लगाया गया कि जेल भेजे जाने के बाद भी खुश्बू किन्नर द्वारा लोगों को भेजकर उनके घर पर पथराव कराया जा रहा है।
विकास सिंह ने न्यायपालिका से भावुक अपील करते हुए कहा कि यदि जांच में उनके ऊपर लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो उन्हें फांसी की सजा दी जाए। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जांच में उनके परिवार की संलिप्तता साबित होती है, तो उन्हें भी कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
विकास सिंह ने किन्नर समाज से हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए कहा कि वे किन्नर समाज को पूजनीय मानते हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि खुश्बू किन्नर असल में किन्नर नहीं है और इस तरह की गतिविधियों से किन्नर समाज की छवि धूमिल हो रही है तथा समाज में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।
