Chandauli News: हौसला बुलंद चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, दान पेटी और घंटी पर हाथ किया साफ.
"पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा"
chandauli
1:18 PM, Nov 20, 2025
Share:


चोरों द्वारा थोड़ी अलमारी और लाकर दिखाते पुजारी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र स्थित सिद्धार्थपुरम कॉलोनी के शालीग्राम मंदिर में बुधवार की रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर से दान पेटी में रखी एक साल की जमा पूंजी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का खुलासा सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी ने किया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
अलमारी में रखा भोग का बर्तन और बड़ा घंटा भी ले गए चोर
मंदिर में चोरी करने आए बदमाश सिर्फ दान पेटी तक ही नहीं रुके बल्कि भोग लगाने के लिए अलमारी में रखा बर्तन समेत कई धार्मिक सामान भी उठा ले गए। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने मंदिर में लगा बड़ा घंटा तक उखाड़कर चोर लिया। घटनास्थल की हालत देख यह साफ है कि चोरों ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया और किसी भी प्रकार की पहचान छोड़ने से बचते रहे।
विज्ञापन
स्थानीय लोगों में रोष, पुलिस जांच में जुटी
सुबह घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोग मंदिर पर एकत्र हो गए। लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।
