मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news bulldozer on illegal encroachment on railway land encroachment was removed under the leadership of rpf inspector

Chandauli News: रेलवे की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण.

"सोमवार की सुबह दस बजे स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, अहुजा, आईओडब्लू घनश्याम दुबे, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में जेसीबी पहुंची और दुकानों को हटाना शुरू कर दिया, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मंडल जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया है"

chandauli

8:29 PM, Sep 22, 2025

Share:

Chandauli News: रेलवे की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण.
logo

रोडवेज बस स्टैंड के पास रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाता बुलडोजर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से सटे बंद हो चुके बस स्टैंड परिसर में चल रही दुकानों पर सोमवार की सुबह रेल प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान बिना अनुमति के चल रही पांच से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर दिया। रेलवे की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। हालांकि अत्यधिक फोर्स होने के कारण कोई विरोध नहीं कर सका।

Img

डीडीयू रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बस स्टैंड संचालित करने के लिए परिवहन निगम को भूमि लीज पर दी थी। वर्षों तक यहां बस स्टैंड संचालित होता रहा। परिवहन निगम और सरकारी बसें यहीं से संचालित होती थीं। बस स्टैंड परिसर में यात्री विश्राम स्थल, टिकट घर आदि बने हुए थे। बस स्टैंड परिसर में ही छह से अधिक दुकानें थीं। गत वर्ष 2020 में इस भूमि का लीज समाप्त हो गया, जिससे रेलवे विभाग ने परिवहन निगम को नोटिस थमा दी। 

तभी से बसों का ठहराव बंद हो गया। बावजूद इसके, यहां दुकाने अवैध रूप से चलती रहीं। इन दुकानदारों को भी पूर्व में हटने की नोटिस दी गई थी। नोटिस के बाद भी दुकानदार वहां से हटे नहीं। रेलवे की इसी भूमि पर निजी वाहन चालक अपने वाहनों को खड़ी करते हैं। रेलवे स्टेशन के पुनर्निमाण की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने स्टेशन परिसर का भ्रमण किया था। बंद पड़े बस स्टैंड की भूमि पर दुकानों को चलता देख उन्होंने नाराजगी जताई थी।

Img

भूमि से अतिक्रमण हटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया था। इस आदेश पर सोमवार की सुबह दस बजे स्टेशन अधीक्षक एसके सिंह, अहुजा, आईओडब्लू घनश्याम दुबे, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में जेसीबी पहुंची और दुकानों को हटाना शुरू कर दिया, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मंडल जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया है। खाली भूमि को रेलवे अपने कब्जे में लेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.