Chandauli News: दर्जनों मकानों पर गरजा बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम रहे मौजूद.
"डीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिनका मुआवजा दिया गया है। उनका ही अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है। सभी ग्रामीणों से बात हो चुकी है। कानून व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं है"
chandauli
10:07 PM, Nov 17, 2025
Share:


मकान गिराता बुलडोजर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। भूमि अधिग्रहण को लेकर चल रहे धरना को डीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने शनिवार को समाप्त करा दिया। सोमवार को एसडीएम व सीओ के देखरेख में भारी फोर्स और तहसील प्रशासन ने जेसीबी मशीन से लगभग एक दर्जन घरों को जमींनदोज कर दिया। इस दौरान मकान स्वामी अपने सामानों को बाहर रखकर ठंड में अपने परिवार के बचाव के लिए जगह तलाश करने में जुट रहे।
अभी तक प्रशासन द्वारा पुनर्वास नहीं दिए जाने से बेघर हुए ग्रामीणों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। भारतमाला एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत काफी लंबे समय से रेवसा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में पुनर्वास व उचित मुआवजा आदि को लेकर लंबे समय से ग्रामीण धरना प्रदर्शन के अलावा क्रमिक भूख हड़ताल तक किया।
गत शनिवार को एसडीएम के आश्वासन के बाद क्रमिक भूख हड़ताल ग्रामीणों ने समाप्त कर दिया। सोमवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन से लगभग एक दर्जन घरों को जमीनदोज कर दिया। इस दौरान ग्रामीण अपने घरों के सामान बाहर खुले में रख दिया। इसके साथ ही अभी तक पुनर्वास नहीं मिलने से रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
विज्ञापन
वही गांव के डॉक्टर कैलाश को अभी तक मात्र एक लाख 90 हजार रुपया मकान का मुआवजा दिया गया है। इनको आश्वासन दिया गया था उचित मुआवजा दिए बिना मकान नहीं गिराया जाएगा। लेकिन जिस पर नोटिस चश्पा हुआ था और मुआवजा मिला था। उनके साथ इनका भी मकान गिरा दिया गया। इसको लेकर ग्रामीणों में असंतोष की स्थिति भी बनी हुई है।
इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिनका मुआवजा दिया गया है। उनका ही अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है। सभी ग्रामीणों से बात हो चुकी है। कानून व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं है।
