मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news bulldozers hit dozens of houses sdm was present along with heavy police force

Chandauli News: दर्जनों मकानों पर गरजा बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम रहे मौजूद.

"डीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिनका मुआवजा दिया गया है। उनका ही अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है। सभी ग्रामीणों से बात हो चुकी है। कानून व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं है"

chandauli

10:07 PM, Nov 17, 2025

Share:

Chandauli News: दर्जनों मकानों पर गरजा बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम रहे मौजूद.
logo

मकान गिराता बुलडोजर

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। भूमि अधिग्रहण को लेकर चल रहे धरना को डीडीयू नगर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने शनिवार को समाप्त करा दिया। सोमवार को एसडीएम व सीओ के देखरेख में भारी फोर्स और तहसील प्रशासन ने जेसीबी मशीन से लगभग एक दर्जन घरों को जमींनदोज कर दिया। इस दौरान मकान स्वामी अपने सामानों को बाहर रखकर ठंड में अपने परिवार के बचाव के लिए जगह तलाश करने में जुट रहे।

Img

अभी तक प्रशासन द्वारा पुनर्वास नहीं दिए जाने से बेघर हुए ग्रामीणों के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है। भारतमाला एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत काफी लंबे समय से रेवसा बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में पुनर्वास व उचित मुआवजा आदि को लेकर लंबे समय से ग्रामीण धरना प्रदर्शन के अलावा क्रमिक भूख हड़ताल तक किया।

Img

गत शनिवार को एसडीएम के आश्वासन के बाद क्रमिक भूख हड़ताल ग्रामीणों ने समाप्त कर दिया। सोमवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन से लगभग एक दर्जन घरों को जमीनदोज कर दिया। इस दौरान ग्रामीण अपने घरों के सामान बाहर खुले में रख दिया। इसके साथ ही अभी तक पुनर्वास नहीं मिलने से रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

विज्ञापन

Img

वही गांव के डॉक्टर कैलाश को अभी तक मात्र एक लाख 90 हजार रुपया मकान का मुआवजा दिया गया है। इनको आश्वासन दिया गया था उचित मुआवजा दिए बिना मकान नहीं गिराया जाएगा। लेकिन जिस पर नोटिस चश्पा हुआ था और मुआवजा मिला था। उनके साथ इनका भी मकान गिरा दिया गया। इसको लेकर ग्रामीणों में असंतोष की स्थिति भी बनी हुई है।

Img

इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जिनका मुआवजा दिया गया है। उनका ही अतिक्रमण हटाने का काम किया गया है। सभी ग्रामीणों से बात हो चुकी है। कानून व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं है।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.