मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news car and auto collide head on half a dozen auto riders injured

Chandauli News: कार ऑटो की आमने-सामने टक्कर, ऑटो सवार आधा दर्जन घायल.

"घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि डेढ़ावल चौकी प्रभारी को सूचना देने के बावजूद वे मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। पुलिस की अनुपस्थिति को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई"

chandauli

4:02 PM, Dec 24, 2025

Share:

Chandauli News: कार ऑटो की आमने-सामने टक्कर, ऑटो सवार आधा दर्जन घायल.
logo

धरहरा गांव के समीप क्षतिग्रस्त वाहन

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित कार और टेम्पू की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में टेम्पू और कार में सवार कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।

Img

जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट डिजायर कार डेढ़ावल की ओर से आ रही थी, जबकि विपरीत दिशा से टेम्पू जा रहा था। धरहरा गांव के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में कवई पहाड़पुर निवासी 30 वर्षीय विद्यासागर, बिशुनपुरा निवासी 40 वर्षीय राधिका व 7 वर्षीय आर्यन, डबरिया निवासी 35 वर्षीय प्रवीण कुमार, खरकपुर निवासी 44 वर्षीय घनश्याम यादव तथा करहुआ समस्तीपुर (बिहार) निवासी 24 वर्षीय शशि गंभीर रूप से घायल हो गए।

विज्ञापन

Img

ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि डेढ़ावल चौकी प्रभारी को सूचना देने के बावजूद वे मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। पुलिस की अनुपस्थिति को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.