Chandauli News: कार ऑटो की आमने-सामने टक्कर, ऑटो सवार आधा दर्जन घायल.
"घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि डेढ़ावल चौकी प्रभारी को सूचना देने के बावजूद वे मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। पुलिस की अनुपस्थिति को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई"
chandauli
4:02 PM, Dec 24, 2025
Share:


धरहरा गांव के समीप क्षतिग्रस्त वाहन
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पुनवासी यादव, सकलडीहा.
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव के समीप बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित कार और टेम्पू की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में टेम्पू और कार में सवार कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट डिजायर कार डेढ़ावल की ओर से आ रही थी, जबकि विपरीत दिशा से टेम्पू जा रहा था। धरहरा गांव के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में कवई पहाड़पुर निवासी 30 वर्षीय विद्यासागर, बिशुनपुरा निवासी 40 वर्षीय राधिका व 7 वर्षीय आर्यन, डबरिया निवासी 35 वर्षीय प्रवीण कुमार, खरकपुर निवासी 44 वर्षीय घनश्याम यादव तथा करहुआ समस्तीपुर (बिहार) निवासी 24 वर्षीय शशि गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
ग्रामीणों व राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि डेढ़ावल चौकी प्रभारी को सूचना देने के बावजूद वे मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। पुलिस की अनुपस्थिति को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई।
