Chandauli News: अलीनगर इंस्पेक्टर बनकर धमकी देने वाले प्रधान पर दर्ज हुआ मुकदमा, पहले से विवादों में रहा है प्रधान.
"अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर ग्राम प्रधान अमोघपुर सुनील चौहान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिनमें फर्जी पहचान बनाना और धमकी देना शामिल है"
chandauli
7:21 PM, Oct 14, 2025
Share:


आरोपी अमोघपुर ग्राम प्रधान, सुनील चौहान
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर ग्राम प्रधान फर्जी इंस्पेक्टर बनकर धमकी देने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो एक जनप्रतिनिधि बनकर लोगों को धमकाया जा रहा है। इस मामले में असली थानाध्यक्ष ने प्रधान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें, अलीनगर थानाक्षेत्र के हरिश्चंद्र चौहान ने अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया। एक जमीन के प्रकरण में अमोघपुर ग्राम प्रधान सुनील चौहान ने फोन कर खुद को अलीनगर थाने का इंस्पेक्टर बताते हुए धमकी दी है। फोन पर उन्होंने कहा है कि वह जमीन विवाद से हट जाएं, वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इतना ही नहीं, प्रधान ने हरिश्चंद्र को कागजात लेकर अलीनगर थाना आने को कहा, साथ ही जमीन विवाद से अलग होने के लिए दबाव बनाया। हरिश्चंद्र चौहान ने इस पूरे मामले की शिकायत अलीनगर थाने में लिखित रूप में की।
ग्राम प्रधान के फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंप दी। रिकॉर्डिंग में साफ तौर पर ग्राम प्रधान द्वारा खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताकर धमकाते हुए सुना जा सकता है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और प्रथम दृष्टा आरोपों को सही पाया। ऑडियो वायरल होने पर प्रधान सुनील चौहान थाने पहुंचकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने लगा। कुछ लोगों के बहकावे में आ गया था, जिससे हरिश्चंद्र अपनी जमीन न बेच सकें। प्रधान की लाख कोशिशों के बावजूद थाने से माफी नहीं मिल सकी, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

प्रधान की लाख कोशिशों के बावजूद थाने से माफी नहीं मिल सकी, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने ग्राम प्रधान सुनील चौहान के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिनमें फर्जी पहचान बनाना और धमकी देना शामिल है। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। ग्राम प्रधान अमोघपुर सुनील चौहान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।