मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news the miscreants entered the house beat them up looted the jewelery and escaped

Chandauli News: घर में घुसे बदमाशों ने की मारपीट, आभूषण लूट कर हुए फरार.

"सैयदराजा थाना प्रभारी विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि पीड़ितों ने आरोपियों की पहचान कर ली है और यह वहीं लोग हैं जिन्होंने पहले भी मारपीट की थी। तहरीर के आधार पर चोरी और जान से मारने की नीयत रखने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो"

chandauli

7:11 PM, Oct 19, 2025

Share:

Chandauli News: घर में घुसे बदमाशों ने की मारपीट, आभूषण लूट कर हुए फरार.
logo

जिला अस्पताल में भर्ती बदमाशों के हमले में घायल युवक

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: अरविंद कुमार, सैयदराजा.

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में शुक्रवार की रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। आरोप है कि चोरी की नीयत से घर में घुसे कुछ लोगों ने परिजनों को बुरी तरह पीटकर हजारों रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिए। इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

घटना के अनुसार, शुक्रवार रात कुछ लोग बांस की सीढ़ी के सहारे घर में दाखिल हुए। जैसे ही घर के सदस्य जागे, आरोपितों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। महिला के कान और गले से सोने के आभूषण छीन लिए गए, और धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए। इस घटना ने न केवल पीड़ित परिवार को मानसिक रूप से झकझोर दिया है, बल्कि पूरे गांव में भय एवं दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में दोनों पक्षों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था और मारपीट का मुकदमा दर्ज है।

Img

सैयदराजा थाना प्रभारी विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि पीड़ितों ने आरोपियों की पहचान कर ली है और यह वहीं लोग हैं जिन्होंने पहले भी मारपीट की थी। तहरीर के आधार पर चोरी और जान से मारने की नीयत रखने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मनराजपुर गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और गांव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। साथ ही यह भी मांग की जा रही है कि ऐसे मामलों में पुलिस निष्पक्षता से जांच करें और पीड़ितों को न्याय दिलाने में कोई कोताही न बरती जाए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.