Chandauli News: लोको अस्पताल में मारपीट, हंगामा करने पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
"लोकों अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केशब चंप्रमनारी ने बताया कि मरीज को सीने में हल्का दर्द था। उसकी पत्नी ने डा. राजीव व कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज किया। डा. राजीव ने लिखित शिकायत दी है और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आरपीएफ को पत्र लिखा गया है। रेलकर्मी की पत्नी नेंसी के आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं"
chandauli
8:33 PM, Nov 15, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। मंडलीय लोको चिकित्सालय के अर्थो वार्ड में भर्ती एक रेलकर्मी किशोर की पत्नी नेंसी ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीआरएम को पत्र लिखा है। वहीं अस्पताल कर्मचारियों का आरोप है कि महिला ने चिकित्सकों व कर्मचारियों के साथ बदतमीजी और मारपीट की तथा बेवजह हंगामा किया। जानकारी के अनुसार किशोर कुमार रेलवे में लोको पायलट असिस्टेंट ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं। ड्यूटी जाने के दौरान मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने पर वे घायल हुए थे, जिसके कारण परिजनों ने उन्हें मंडलीय लोकों अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि उन्हें ठीक बताकर छुट्टी कर दिया गया, लेकिन नौ नवंबर की रात उनकी तकलीफ बढ़ गई।
परिजनों ने उन्हें पुनः इलाज के लिए लोकों अस्पताल में भर्ती कराना चाहा, लेकिन चिकित्सक डा. राजीव कुमार ने भर्ती लेने से इंकार कर दिया और प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने को कहा। नेंसी ने अपने पति को नगर स्थित अदिति अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ जांच में मरीज के सीने में हल्का फ्रैक्चर बताया गया। 11 जनवरी को फिर लोकों अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोप है कि गुरुवार की सुबह चिकित्सा कर्मियों द्वारा गलत इंजेक्शन दिए जाने के बाद मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ गई और दर्द बढ़ गया। परिजनों ने तत्काल चिकित्सकों से स्पष्टीकरण माँगा, लेकिन उन्हें संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
विज्ञापन
आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सक व कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की की और अस्पताल में हंगामा किया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल को दी। डा. राजीव की तहरीर पर आरपीएफ ने नेंसी, अवनीत सिंह, धर्मेश मिश्रा और पीड़ित किशोर कुमार के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। नेंसी का कहना है कि जानबूझकर इलाज में गंभीर लापरवाही की गई और गलत दवा देने से मरीज की हालत खराब हुई। उन्होंने मंडल प्रशासन से मामले की जांच कर दोषी चिकित्सा कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में लोकों अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केशब चंप्रमनारी ने बताया कि मरीज को सीने में हल्का दर्द था। उसकी पत्नी ने डा. राजीव व कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज किया। डा. राजीव ने लिखित शिकायत दी है और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आरपीएफ को पत्र लिखा गया है। रेलकर्मी की पत्नी नेंसी के आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं।
