Chandauli News: महज खानापूर्ति बना संपूर्ण समाधान दिवस, समापन से आधे घण्टे पहले पहुंचे एसपी और डीएम, फरियादी दिखे मायूस.
"डीएम चन्द्रमोहन गर्ग ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व से जुड़े मामलों में टीम बनाकर आरआई व नायब तहसीलदार को मौके पर जाकर त्वरित समाधान कराने का आदेश दिया"
chandauli
9:17 PM, Nov 15, 2025
Share:


चकिया संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनते डीएम
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। शनिवार को चकिया तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने संयुक्त रूप से जनसमस्याएं सुनीं। समाधान दिवस में कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें अधिकतर मामले भूमि पर अतिक्रमण, आपसी विवाद और राजस्व संबंधी समस्याओं से जुड़े थे।
डीएम चन्द्रमोहन गर्ग ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने राजस्व से जुड़े मामलों में टीम बनाकर आरआई व नायब तहसीलदार को मौके पर जाकर त्वरित समाधान कराने का आदेश दिया। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे समाप्त होना था, लेकिन डीएम और एसपी निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही पहुंचकर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
चंद्रप्रभा डैम में पानी रिसाव की शिकायत पर डीएम ने कहा कि यह एक तकनीकी इश्यू है; समस्या की जांच कराई जा रही है और जल्द ही इसके समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। वहीं शहाबगंज विकासखण्ड के बयापुर गांव में 4 लाख 80 हजार की लागत से बनी सीसी रोड में अनियमितता के मुद्दे पर भी डीएम ने संज्ञान लेते हुए जांच कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा तहसील परिसर में धरनारत लेखपाल संघ के लोगों ने अपने आठ-सूत्री मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपे, जिस पर डीएम ने उनकी मांगों को शासन के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
