Chandauli News: चहनियां के लाल ने नेशनल में लहराया परचम, हरियाणा में जीता गोल्ड मेडल.
"पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव ने आकाश की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा से लौटने के बाद गांव में उनका भव्य सम्मान किया जाएगा।"
chandauli
7:08 PM, Jan 8, 2026
Share:


हरियाणा में गोल्ड के साथ सम्मानित आकाश
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। जनपद चंदौली के चहनियां क्षेत्र के लाल ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। चहनियां (खण्डवारी) निवासी आकाश यादव ने हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। चहनियां क्षेत्र के ग्राम खण्डवारी निवासी अनिल यादव के पुत्र आकाश यादव ने वाराणसी जिम का प्रतिनिधित्व करते हुए 59 किलोग्राम जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया।
बुधवार को आयोजित मुकाबले में आकाश ने 117.5 किलोग्राम भार उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। उल्लेखनीय है कि आकाश यादव इससे पूर्व वाराणसी में आयोजित प्रदेश स्तरीय बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस सफलता के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
पूर्व प्रधान सरिद्वार यादव ने आकाश की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा से लौटने के बाद गांव में उनका भव्य सम्मान किया जाएगा।इस अवसर पर आकाश को बधाई देने वालों में अनिल यादव, योगेंद्र मिश्रा, आनंद सिंह, बृजेश यादव, सोनू सिंह, अमन सिंह, सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विज्ञापन
