मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news chandauli youth dies in road accident in dubai mourning spread in the village

Chandauli News: दुबई में सड़क हादसे में चंदौली के युवा की मौत, गांव में पसरा मातम.

"बलजीत के करीबी मित्र शिवम प्रजापति ने बताया कि दुबई जाने से पहले बलजीत ने लौटकर शादी करने और दोस्तों के साथ खुशियां मनाने की बात कही थी। वे मिलनसार और नाच-गाने के शौकीन थे"

chandauli

8:14 PM, Nov 20, 2025

Share:

Chandauli News: दुबई में सड़क हादसे में चंदौली के युवा की मौत, गांव में पसरा मातम.
logo

मृतक दलजीत की फ़ाइल फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के नरौली गांव में गुरुवार शाम गम का माहौल तब और गहरा गया, जब दुबई में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 23 वर्षीय बलजीत निषाद का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों के करुण क्रंदन से पुरे गांव में मातम पसर गया। बलजीत का शव देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी।

Img

बता दें नरौली निवासी बलजीत निषाद, रामबली निषाद के बड़े पुत्र थे। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर थी। नौकरी की तलाश में वे 11 नवंबर को दुबई गए थे, ताकि घर की स्थिति सुधर सके और माता-पिता का सहारा बन सकें। लेकिन परिजनों का यह सपना सिर्फ चार दिन में ही टूट गया, जब 14 नवंबर को दुबई में एक भीषण सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई।

परिवार में मां, छोटा भाई और बहनें रो-रोकर बेहाल हैं, जबकि पिता रामबली निषाद को सांत्वना देना भी मुश्किल हो रहा है। बलजीत चार बहनों के बाद दो भाइयों में सबसे बड़े थे और घर के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। गांव के लोग उन्हें शांत स्वभाव और मेहनती युवक के रूप में याद कर रहे हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके घर पहुंचकर शोकसंवेदना व्यक्त कर रहे हैं। 

Img

बलजीत के करीबी मित्र शिवम प्रजापति ने बताया कि दुबई जाने से पहले बलजीत ने लौटकर शादी करने और दोस्तों के साथ खुशियां मनाने की बात कही थी। वे मिलनसार और नाच-गाने के शौकीन थे। युवक की असमय मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। परिवार अब सरकार और प्रशासन से यह उम्मीद कर रहा है कि उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.