मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news cmo inaugurated state of the art lab general public will get free benefit of 17 types of investigation

Chandauli News: अत्याधुनिक लैब का सीएमओ ने किया शुभारंभ, आम जनता को निःशुल्क मिलेगी 17 प्रकार की जांच का लाभ.

" सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय ने मोबाइल पर रिपोर्ट भेजने की सुविधा को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने इस सुविधा को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रभारी डॉ. एस. के. चतुर्वेदी और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि 'स्वस्थ नारी सशक्त नारी' कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है और भविष्य में दो-तीन अन्य प्रकार की जांचें भी शुरू करने का प्रयास जारी रहेगा।"

chandauli

8:26 PM, Sep 29, 2025

Share:

Chandauli News: अत्याधुनिक लैब का सीएमओ ने किया शुभारंभ, आम जनता को निःशुल्क मिलेगी 17 प्रकार की जांच का लाभ.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय ने एक नई लैब का उद्घाटन किया। इस लैब में अब 17 प्रकार की विभिन्न जांचें उपलब्ध होंगी, जिससे नगर सहित आस-पास के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राय ने कहा कि नई मशीनों की मदद से सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल सहित कई रक्त संबंधी जांचें शुरू की गई हैं। ये सभी जांचें आम जनता के लिए निःशुल्क होंगी। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण सुविधा के तहत, जांच रिपोर्ट तैयार होने के 4 घंटे के भीतर सीधे मरीजों के मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी, जिससे मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए बार-बार अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके कारण लोग कहीं भी अपनी रिपोर्ट दिखा सकेंगे। सीएमओ डॉ. युगल किशोर राय ने मोबाइल पर रिपोर्ट भेजने की सुविधा को एक बड़ी उपलब्धि बताया।

उन्होंने इस सुविधा को शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रभारी डॉ. एस. के. चतुर्वेदी और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि 'स्वस्थ नारी सशक्त नारी' कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है और भविष्य में दो-तीन अन्य प्रकार की जांचें भी शुरू करने का प्रयास जारी रहेगा। बाबा कीनाराम स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय चंदौली द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। यह शिविर सरकार द्वारा चलाए जा रहे एनसीसी कैंप के तहत 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया। दिन भर में 60 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर प्रभारी डॉ. एस. के. चतुर्वेदी, डॉ. राजेश अगरिया, फार्मासिस्ट इंद्रजीत, रामबृक्ष प्रसाद, रवि प्रकाश, सत्यनारायण, अविनाश, ज्योति राव, दीपक, बृजेश सैनी और अनिल कुमार सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.