Sonbhadra News: टैंकर वाहन ने तेज रफ्तार से पीछे से मारी टोटो में जोरदार टक्कर, दो घायल जिला अस्पताल रेफर.
चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में एक टैंकर और टोटो की जबरदस्त भीड़त हो गईं। टैंकर ने टोटो को पीछे से टक्कर मारी थी। हादसे में दोनों घायलों को बेहतर इलाज़ के लिए सीएचसी चोपन के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
sonbhadra
10:19 AM, Sep 16, 2025
Share:


घटनास्थल पर टोटो का मलबा।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: चंदन कुमार, चोपन।
सोनभद्र।
चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य राजमार्ग स्थित प्रीतनगर में एक टैंकर और टोटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टैंकर ने तेज रफ्तार से पीछे से टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। घायलों की पहचान महेंद्र कुमार (40) और कमल खान (38) के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों का रेस्कीयू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
विज्ञापन

वही सीएचसी चोपन में मौजूद डॉ. अर्जुन कुमार के घटना को लेकर बताया कि सुबह 7:50 बजे दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिटी स्कैन और अन्य जांच के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही एक घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गए। दूसरे घायल के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महेंद्र कुमार कुंज विहारी के पुत्र हैं, जबकि कमल खान स्वर्गीय सेराज अहमद खान के पुत्र हैं।