मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news tanker vehicle collided strongly in mari toto from behind at a high speed two injured district hospital referred

Sonbhadra News: टैंकर वाहन ने तेज रफ्तार से पीछे से मारी टोटो में जोरदार टक्कर, दो घायल जिला अस्पताल रेफर.

चोपन थाना क्षेत्र के प्रीतनगर में एक टैंकर और टोटो की जबरदस्त भीड़त हो गईं। टैंकर ने टोटो को पीछे से टक्कर मारी थी। हादसे में दोनों घायलों को बेहतर इलाज़ के लिए सीएचसी चोपन के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

sonbhadra

10:19 AM, Sep 16, 2025

Share:

Sonbhadra News:  टैंकर वाहन ने तेज रफ्तार से पीछे से मारी टोटो में जोरदार टक्कर, दो घायल जिला अस्पताल रेफर.
logo

घटनास्थल पर टोटो का मलबा।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: चंदन कुमार, चोपन।

सोनभद्र।

चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य राजमार्ग स्थित प्रीतनगर में एक टैंकर और टोटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टैंकर ने तेज रफ्तार से पीछे से टोटो में जोरदार टक्कर मार दी। घायलों की पहचान महेंद्र कुमार (40) और कमल खान (38) के रूप में हुई है।

Img

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों का रेस्कीयू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

विज्ञापन

Img

वही सीएचसी चोपन में मौजूद डॉ. अर्जुन कुमार के घटना को लेकर बताया कि सुबह 7:50 बजे दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिटी स्कैन और अन्य जांच के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया गया।

Img

घटना की सूचना मिलते ही एक घायल के परिजन अस्पताल पहुंच गए। दूसरे घायल के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महेंद्र कुमार कुंज विहारी के पुत्र हैं, जबकि कमल खान स्वर्गीय सेराज अहमद खान के पुत्र हैं।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.