मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news congress president ajay rai met the family of the drug businessman targeted the yogi government

Chandauli News: कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दवा व्यवसाई के परिवार से की मुलाकात, योगी सरकार पर साधा निशाना.

"यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ रोमी पाल का पोस्टमार्टम हो रहा था, दूसरी तरफ बीजेपी के लोग डीजे बजाकर एकता यात्रा निकाल रहे थे, जो समाज का अपमान है"

chandauli

5:01 PM, Nov 21, 2025

Share:

news-img
logo

मृतक दवा व्यवसाई के बेटे और भाई से बात करते कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय राय

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.  

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ के पास जीटी रोड पर 18 नवंबर की रात दवा व्यापारी रोहिताश पाल की हत्या के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान अजय राय ने परिवार को ढाढस बंधाया और सरकार पर निशाना साधा।

Img

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के कारण प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। उन्होंने सोनभद्र में अवैध खनन का मामला उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मजदूर दबकर मर गए, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अजय राय ने कहा कि रोहिताश पाल की हत्या के नामजद एफआईआर दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ रोमी पाल का पोस्टमार्टम हो रहा था, दूसरी तरफ बीजेपी के लोग डीजे बजाकर एकता यात्रा निकाल रहे थे, जो समाज का अपमान है।

Img

अजय राय ने कहा कि परिवार न्याय चाहता है और जो भी हत्या में शामिल लोग हैं, उन्हें कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, तो उनके ऊपर भी बुलडोजर चलाया जाना चाहिए¹।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.