Chandauli News: सीएम योगी का संदेश लेकर दवा व्यवसाई के परिजनों से मिले कैबिनेट मंत्री, कहा दोषियों पर होंगी बुलडोजर करवाई.
"कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा, जो समाज चाहता है, परिवार चाहता है, सरकार दोषियों के खिलाफ वही कार्रवाई करेगी। अगर परिजन बुलडोजर कार्रवाई चाहते हैं तो सरकार पीछे नहीं हटेगी"
chandauli
5:31 PM, Nov 22, 2025
Share:


प्रभारी मंत्री और राज्यसभा सांसद भाजपा विधायकों के साथ दवा व्यापारी रोहिताश पाल के घर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। दवा व्यवसाई रोहिताश पाल हत्याकांड को लेकर आज राजनीतिक हलचल तेज रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कई मंत्री, बड़े नेता डीडीयू नगर स्थित मृतक के आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की अगुआई में प्रभारी मंत्री संजय गोंड, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, चकिया विधायक कैलाश खरवार, तथा बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह मृतक रोहिताश पाल के घर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मृतक की पत्नी, माता, भाई और बेटों से बंद कमरे में मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
परिजनों से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि रोहिताश पाल की हत्या में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि“जो समाज चाहता है, परिवार चाहता है, सरकार वही कार्रवाई करेगी। अगर परिजन बुलडोजर कार्रवाई चाहते हैं तो सरकार पीछे नहीं हटेगी।”
बता दें कि 18 नवंबर की रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ के पास जीटी रोड पर स्थित दवा की दुकान के सामने अज्ञात बदमाशों ने रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से व्यापारियों में भारी आक्रोश है।
