Chandauli News: कंटेनर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार पीएसी जवान और उनके दोस्त की मौत.
"अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि सिंघीताली गांव के समीप नेशनल हाइवे 19 पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पीएसी जवान राजेश प्रसाद और उसके साथी की मौत हो गई है। ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया गया है। दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है"
chandauli
6:28 PM, Sep 9, 2025
Share:


मृतक पीएसी जवान राजेश प्रसाद
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली गांव के पास नेशनल हाइवे 19 पर एक कंटेनर और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में बलिया पीएसी में तैनात दीवान राजेश प्रसाद और उनके दोस्त अफजल की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात राजेश प्रसाद अपने दोस्त अफजल के साथ रामनगर से चंदौली जा रहे थे। कटरिया के पास सिंघीताली ओवरब्रिज के समीप कंटेनर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

विज्ञापन
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची अलीनगर। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे कंटेनर को पुलिस ने पकड़ लिया है। अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। गौरतलब है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं।