मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news on the guidelines of the general manager the place identified for the construction of community building a joint survey conducted on the call of railway workers

Sonbhadra News: महाप्रबंधक के दिशा निर्देश पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्थान चिन्हित, रेलकर्मियों के आह्वान पर किया गया संयुक्त सर्वे.

चोपन रेलवे कॉलोनी में रेल कर्मचारियों के लिए नया सामुदायिक भवन का निर्माण का रास्ता साफ होने से चंद कदम की मात्र दूरी है। पुराने रेलवे क्लब के जगह पर और लम्बा चौड़ा एरिया लेकर एक नया सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की कवायद तेज़ हो गई है।

sonbhadra

7:06 PM, Sep 12, 2025

Share:

Sonbhadra News: महाप्रबंधक के दिशा निर्देश पर सामुदायिक भवन निर्माण हेतु स्थान चिन्हित, रेलकर्मियों के आह्वान पर किया गया संयुक्त सर्वे.
logo

ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों के साथ एईएन के आह्वान पर किया गया संयुक्त सर्वे।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: राहुल शर्मा, चोपन।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन चोपन वन शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह सहित अन्य रेलकर्मियों ने शुक्रवार को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए स्थल का संयुक्त सर्वेक्षण किया। बताते चलें कि गुरुवार को ही महाप्रबंधक हाजीपुर द्वारा चोपन क्षेत्र के दौरे पर आने पर ईसीआरकेयू ने उनसे मिलकर चोपन के रेलकर्मियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन के निर्माण की मांग रखी थी। महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में धनबाद मंडल के वरीय मंडल अभियंता -4 के निर्देश पर सहायक मंडल अभियंता चोपन ने शुक्रवार को ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों सहित संयुक्त सर्वेक्षण कर सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु स्थान का चयन किया। विभिन्न स्थानों को देखने के पश्चात यह सहमति जताई गई कि पुराने रेलवे क्लब के जगह पर और लम्बा चौड़ा एरिया लेकर एक नया सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। संयुक्त रूप से सर्वे में राम भोग पाल, चन्दन कुमार, राकेश कुमार चौरसिया, धीरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, रोहित कुमार, सूरज कुमार, सन्तोष दुबे, आरएल सिंह, डी के यादव, सीपी गुप्ता, राजन, रोशन कुमार, नवीन कुमार शर्मा मौजूद रहे।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.