Chandauli News: सीआरपीएफ जवानों की बस 200 फीट गहरे खाई में गिरी, जवान अरविंद यादव शहीद.
जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में हुआ हादसा,
chandauli
9:52 PM, Aug 7, 2025
Share:


शहीद सीआरपीएफ जवान अरविंद यादव की फाइल फोटो
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान अरविंद यादव एक हादसे में शहीद हो गए। एक ऑपरेशन को खत्म कर सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी सीआरपीएफ के वहां से बेस कैंप लौट रही थी। इस दौरान उधमपुर जिले में बस खाई में यह दुखद हादसा हो गया। गुरुवार को सीआरपीएफ कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, बलुआ थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी अरविंद यादव ने 19 फरवरी 2010 में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर प्रयागराज में सिग्नल कोर में ज्वाइन किया था। वर्तमान में अरविंद यादव सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर थे। एक सफल ऑपरेशन को खत्म कर 15 जवानों की टुकड़ी बेस कैंप लौट रही थी। इस दौरान उनका वाहन उधमपुर जनपद के बसंतगढ़ के पास कंदवा इलाके में पहाड़ी से 200 फीट नीचे खाई में गिर गया।
विज्ञापन

हादसे में तीन जवान शहीद हो गए, जिनमें अरविंद यादव भी शामिल थे। गुरुवार को कंट्रोल रूम से परिजनों को सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। पिता पंचम यादव, माता शांति देवी, पत्नी अर्चना, पुत्र प्रतीक, पुत्री दीक्षा यादव, भाई अनिरुद्ध, बहन प्रियंका का रोकर बुरा हाल रहा।