मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news cyclist dies due to unknown vehicle collision

Chandauli News: अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत.

"अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन गांव निवासी प्यारे प्रजापति (45) सोमवार की देर शाम गांव के बाजार में अलीनगर-सकलडीहा मार्ग को साइकिल से पार कर रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई"

chandauli

12:20 PM, Sep 16, 2025

Share:

Chandauli News: अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत.
logo

प्रतीकात्मक फोटो

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। अलीनगर थाना के कुछमन गांव के समीप सोमवार की शाम एक अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिलसवार जख्मी हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन गांव निवासी प्यारे प्रजापति (45) सोमवार की देर शाम गांव के बाजार में अलीनगर-सकलडीहा मार्ग को साइकिल से पार कर रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे इलाज के लिए तारापुर चौराहे के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहाँ उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.