Chandauli News: जवाहर नवोदय विद्यालय में बढ़ाई गई कक्षा छठवीं में प्रवेश की तिथि.
Chandauli News: जवाहर नवोदय विद्यालय में बढ़ाई गई कक्षा छठवीं में प्रवेश की तिथि.
12:00 AM, Aug 2, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: पूर्वांचल भास्कर डेस्क.
चंदौली। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने वेबसाइट जारी की है, जिसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई थी, उसे बढ़ा दिया गया है। प्राचार्य संजय कुमार मिश्र ने बताया कि सत्र 2026-27 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट या जारी लिंक के माध्यम से सीधे आमंत्रित किए जा रहे हैं। अभ्यर्थी या उनके अभिभावक उपरोक्त वेबसाइट या विद्यालय की वेबसाइट से सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 तथा प्रवेश परीक्षा की तिथि 13 दिसंबर 2025 थी, जिसे बढ़ाकर 13 अगस्त 2025 कर दिया गया है। आवेदन संबंधी विस्तृत विवरण उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस संबंध में यदि आवश्यकता हो तो जानकारी के लिए विद्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
विज्ञापन