Chandauli News: डीडीयू रेलवे ने अंतर रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक अर्जित किया.
"डीडीयू मंडल के अमित, जूनियर लिपिक, वाणिज्य विभाग, ने ग्रीको रोमन शैली के 77 कि.ग्रा. वर्ग में कांस्य पदक जीतकर मंडल का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक सह अध्यक्ष, मंडल क्रीड़ा संघ डीडीयू उदय सिंह मीना ने श्री अमित को हार्दिक बधाई दी"
chandauli
6:55 PM, Oct 8, 2025
Share:


Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। उत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित 66वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे पुरुष कुश्ती चैंपियनशिप फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन का आयोजन करनैल सिंह स्टेडियम, नई दिल्ली में 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पूर्व मध्य रेल डीडीयू मंडल के अमित, जूनियर लिपिक, वाणिज्य विभाग, ने ग्रीको रोमन शैली के 77 कि.ग्रा. वर्ग में कांस्य पदक जीतकर मंडल का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक सह अध्यक्ष, मंडल क्रीड़ा संघ डीडीयू उदय सिंह मीना ने श्री अमित को हार्दिक बधाई दी। कोच श्री के.के. यादव के अनुसार, अमित ने नियुक्ति के उपरांत लगातार पिछले पाँच वर्षों से रजत एवं कांस्य पदक अर्जित कर मंडल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया है। मंडल क्रीड़ा अधिकारी राहुल राज ने बताया कि खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु मंडल में आवश्यक सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
विज्ञापन