Chandauli News: भैंस चराने गई महिला फिसलकर खाई में गिरने से महिला की दर्दनाक मौत.
"चकिया थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी तरह की संदिग्ध चोटें नहीं मिली हैं। महिला कांस्टेबल द्वारा शव का निरीक्षण किया गया है। मामले की जांच फिलहाल हादसे के रूप में की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई होगी"
chandauli
8:04 PM, Oct 19, 2025
Share:


थाना चकिया, जनपद चंदौली.
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर पहाड़ी पर रविवार को 45 वर्षीय कुसुम पाल का शव पाया गया। ग्राम कुशहीं की कुसुम पत्नी श्रीराम पाल सुबह करीब 11 बजे भैंस चराने पहाड़ी पर गई थीं। बताई जा रही है कि ऊंचाई से उनका पैर फिसला और वे लगभग 22 फुट गहरी खाई में गिर गईं।घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची टीम ने शव बाहर निकाला; सिर और पैरों पर चोटों के निशान मिले, जो गिरने से होने बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया संदिग्ध चोटें नहीं पाई गईं। महिला कांस्टेबल ने निरीक्षण किया और शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत की खबर से परिजन और ग्रामीण गमगीन हो उठे; पति श्रीराम पाल व पुत्र विजय पाल सहित परिवार में कोहराम मचा। मामले की जांच फिलहाल हादसे के रूप में की जा रही है; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई होगी।
विज्ञापन