मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news ddu rpf s special cpds team and special task force caught 54 lakh gold and silver jewelery

Chandauli News: डीडीयू आरपीएफ की स्पेशल सीपीडीएस टीम और स्पेशल टास्क फोर्स ने पकड़ा 54 लाख के सोने और चांदी के जेवरात बरामद.

"डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ की स्पेशल स्कवाड और जीआरपी की संयुक्त टीम ने तीन लोगों से लगभग 54 लाख कीमत के चांदी और सोने के जेवरात बरामद किए हैं। अगस्त माह में आरपीएफ के नेतृत्व में जेवरात की चौथी बड़ी रिकवरी है"

chandauli

9:00 PM, Aug 23, 2025

Share:

Chandauli News: डीडीयू आरपीएफ की स्पेशल सीपीडीएस टीम और स्पेशल टास्क फोर्स ने पकड़ा 54 लाख के सोने और चांदी के जेवरात बरामद.
logo

आरपीएफ थाने में बरामद जेवरात और पकड़े गए आरोपियों के साथ आरपीएफ और जीआरपी की टीम

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। एशिया के सबसे बड़े जंक्शनों में शामिल डीडीयू जंक्शन से एक बार फिर भारी मात्रा में जेवरात बरामद हुआ है। इस बार बरामद जेवरात में केवल चांदी नहीं बल्कि सोने के जेवरात भी शामिल हैं। डीडीयू आरपीएफ की स्पेशल सीपीडीएस टीम और स्पेशल टास्क फोर्स ने चेकिंग के दौरान 3 व्यक्तियों को भारी मात्रा में अनअकाउंटेड चांदी और सोने के जेवरात के साथ पकड़ा। बरामद जेवरात की कीमत करीब 54 लाख रुपये बताई गई है. उक्त बड़ी रिकवरी के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की रात आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में डीडीयू आरपीएफ की विशेष सीपीडीएस टीम और पोस्ट की स्पेशल टास्क टीम के सदस्यों द्वारा 3 व्यक्तियों को भारी मात्रा में अनअकाउंटेड चांदी और सोने के जेवरात के साथ पकड़ा गया। शनिवार को प्रेस नोट जारी करते हुए डीडीयू आरपीएफ ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के नाम नौशाद खान/ निवासी गाजीपुर, शशी कुमार वर्मा/ निवासी वाराणसी और आकाश कुमार वर्मा/ निवासी झारखंड हैं। तीनों के पास से कुल 37.513 किलो चांदी और 439.370 ग्राम सोने के जेवरात बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 54 लाख 17 हजार 562 रुपये है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि तीनों व्यक्तियों द्वारा सोने-चांदी के जेवरात से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाए जा सके। उन्होंने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए रिकवरी की सूचना आयकर विभाग, वाराणसी को दी गई। बताया गया कि पकड़े गए व्यक्तियों और बरामद जेवरात को आयकर विभाग के हवाले किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जाएगी।

विज्ञापन


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.