मुख्य खबरें/न्यूज़/sonbhadra news nagar panchayat obra launched encroachment campaign to avoid road jams and accidents

Sonbhadra News: सड़क पर जाम और दुर्घटनाओं से बचने के लिए नगर पंचायत ओबरा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान.

ओबरा नगर पंचायत ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। मैन चौराहे से पुराने थाने तक चले इस अभियान में सड़क किनारे की करीब 50 रेहड़ी-पटरी दुकानें हटाई गईं।

sonbhadra

8:29 PM, Sep 23, 2025

Share:

Sonbhadra News: सड़क पर जाम और दुर्घटनाओं से बचने के लिए नगर पंचायत ओबरा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान.
logo

सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण से जाम की स्थिति बन रही थी इसलिए की गईं कार्रवाई- बड़े बाबू सुधांशु मिश्रा।

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।

सोनभद्र।

ओबरा नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमें रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुहीम छेड़ी गईं। जिसको लेकर दुकानदारों में नाराजगी देखी गईं। मैन चौराहे से लेकर पुराने थाने तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

Img

सब्जी, राशन और फल की दुकान लगाकर आजीविका चलाने वाले छोटे दुकानदारों पर अब भरण पोषण का संकट छा गया है। जिससे छोटे दुकानदार परेशान है।

Img

दुकानदारों ने नगर पंचायत और प्रशासन से गुहार लगाई है कि छोटे दुकानदार रोजाना अपनी दुकान लगाएंगे और हटा लेंगे इतनी सहूलियत दुकानदारों को दी जाए। दुकानदार रोजाना कमाने वाले हैं और अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले हैं।

दुकानदारों द्वारा प्रशासन और नगर पंचायत से गुहार लगाने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो दुकानदारों ने खुद दुकान का समान समेटने लगे।

Img

वही ओबरा नगर पंचायत के बड़े बाबू सुधांशु मिश्रा ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी ओबरा के आदेशानुसार नगर पंचायत के कर्मचारियों व नायब तहसीलदार और लेखपाल के साथ ओबरा पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।

Img

बड़े बाबू सुधांशु मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर अलाउंस कराया गया था। बड़े बाबू के अनुसार सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण की वजह से लगातार जाम की स्थिति बन रही थी और त्योहारी सीजन में नगर में भीड़ अधिक होती है।

Img

ऐसे में दुर्घटना और आम जनता को किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाया गया। रोड के निकारे रेहड़ी पर स्थित लगभग 50 छोटे दुकानों को हटाया गया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.