Sonbhadra News: सड़क पर जाम और दुर्घटनाओं से बचने के लिए नगर पंचायत ओबरा ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान.
ओबरा नगर पंचायत ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। मैन चौराहे से पुराने थाने तक चले इस अभियान में सड़क किनारे की करीब 50 रेहड़ी-पटरी दुकानें हटाई गईं।
sonbhadra
8:29 PM, Sep 23, 2025
Share:


सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण से जाम की स्थिति बन रही थी इसलिए की गईं कार्रवाई- बड़े बाबू सुधांशु मिश्रा।
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: विकास कुमार हलचल, ब्यूरों सोनभद्र।
सोनभद्र।
ओबरा नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई है। जिसमें रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ मुहीम छेड़ी गईं। जिसको लेकर दुकानदारों में नाराजगी देखी गईं। मैन चौराहे से लेकर पुराने थाने तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।

सब्जी, राशन और फल की दुकान लगाकर आजीविका चलाने वाले छोटे दुकानदारों पर अब भरण पोषण का संकट छा गया है। जिससे छोटे दुकानदार परेशान है।

दुकानदारों ने नगर पंचायत और प्रशासन से गुहार लगाई है कि छोटे दुकानदार रोजाना अपनी दुकान लगाएंगे और हटा लेंगे इतनी सहूलियत दुकानदारों को दी जाए। दुकानदार रोजाना कमाने वाले हैं और अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले हैं।

विज्ञापन
दुकानदारों द्वारा प्रशासन और नगर पंचायत से गुहार लगाने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो दुकानदारों ने खुद दुकान का समान समेटने लगे।

वही ओबरा नगर पंचायत के बड़े बाबू सुधांशु मिश्रा ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी ओबरा के आदेशानुसार नगर पंचायत के कर्मचारियों व नायब तहसीलदार और लेखपाल के साथ ओबरा पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।

बड़े बाबू सुधांशु मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों रोड से अतिक्रमण हटाने को लेकर अलाउंस कराया गया था। बड़े बाबू के अनुसार सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण की वजह से लगातार जाम की स्थिति बन रही थी और त्योहारी सीजन में नगर में भीड़ अधिक होती है।

ऐसे में दुर्घटना और आम जनता को किसी भी तरह की समस्या ना हो इसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाया गया। रोड के निकारे रेहड़ी पर स्थित लगभग 50 छोटे दुकानों को हटाया गया।