purvanchal/न्यूज़/chandauli news ddu station baijnath dham went to kavadia 04082025 lAmny8

Chandauli News: बोल बम के नारों से गूंजता रहा डीडीयू स्टेशन, बैजनाथ धाम रवाना हुए कावड़िया.

Chandauli News: बोल बम के नारों से गूंजता रहा डीडीयू स्टेशन, बैजनाथ धाम रवाना हुए कावड़िया.

12:00 AM, Jul 10, 2025

Share:

Chandauli News: बोल बम के नारों से गूंजता रहा डीडीयू स्टेशन, बैजनाथ धाम रवाना हुए कावड़िया.
logo

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.

चंदौली। पवित्र सावन माह की शुरुआत होते ही डीडीयू रेलवे स्टेशन पर बैजनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना होना शुरू हो गया है। पूरा स्टेशन परिसर बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा है। कांवरियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ पूरी तरह मुस्तैद दिखी। यात्रियों और कावड़ियों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ जवान लाउड हेलर के माध्यम से जागरूक करने में जुटे हैं।

कांवरिए डीडीयू स्टेशन से सुल्तानगंज जाएंगे। वहां से गंगाजल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बैजनाथ धाम पहुंचेंगे। रेल प्रशासन ने कांवरियों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीडीयू रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

विज्ञापन

आरपीएफ के जवान लाउड हेलर के माध्यम से यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं। गौरतलब हो कि पूर्वांचल से बड़ी संख्या में कांवरिए डीडीयू स्टेशन होकर बैजनाथ धाम जाते हैं। ट्रेनों में पहले से ही भीड़ को देखते हुए आरपीएफ जीआरपी कांवरियों को सुव्यवस्थित तरीके से भेजने में जुटी है।

डीडीयू रेल मंडल के वरिष्ठ आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने यात्रियों और कांवरियों से एक-दूसरे का सहयोग कर सुरक्षित यात्रा करने की अपील की है। कांवरियों और यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं। डीडीयू रेल मंडल के हर स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किया गया है। आरपीएफ कमांडेंट ने यात्रियों और कांवरियों से अपील की है कि आपसी समझ और जागरूकता के साथ ट्रेन में यात्रा करें और एक-दूसरे की परेशानियों का ख्याल रखें।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.