Chandauli News: नेशनल हाईवे पर दिशा सूचक बोर्ड से लटकता मिला अधेड़ का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप.
"अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि दिशा सूचक बोर्ड के खंभे से शव लटके होने की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक ने अपने ही गमछे से फांसी लगाई थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी"
chandauli
12:00 PM, Dec 13, 2025
Share:


दिशा सूचक बोर्ड से लटकता अधेड़ का बॉडी
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: संदीप कुमार, बड़े बाबू, डीडीयू नगर.
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलारीडीह नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे लगे दिशा सूचक बोर्ड के खंभे से एक अधेड़ का शव लटकता हुआ मिला। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस जांच के दौरान मृतक की जेब से एक आधार कार्ड और कुछ नगदी बरामद हुई। आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान झारखंड के चतरा जनपद अंतर्गत जोगियारा गांव निवासी कारू भारती (55) पुत्र फागु भारती के रूप में हुई।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडे ने बताया कि हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस टीम को सुबह दिशा सूचक बोर्ड के खंभे से शव लटके होने की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक ने अपने ही गमछे से फांसी लगाई थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
