Chandauli News: गली में फेंका मिला नवजात का शव, गांव में मचा हड़कंप.
"इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि गली में नाल जुड़ी अवस्था में फेंका गया नवजात समय से पूर्व जन्मा प्रतीत हो रहा है और मामला तात्कालिक लग रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नवजात की मौत के कारणों और पूरे प्रकरण की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी"
chandauli
7:54 PM, Dec 21, 2025
Share:


मौके पर नवजात का शो देखने पहुंचे ग्रामीण इकट्ठा भीड़
Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें
Story By: गोविंद कुमार, चकिया तहसील.
चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के बेन गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव की एक गली में नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। सत्य प्रकाश और सुनील कुमार के मकान के बीच स्थित गली में दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों की नजर नवजात पर पड़ी, जिसके बाद इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
घटना की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र कुमार मौर्य ने तत्काल इलिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृत नवजात को कपड़े में लपेटकर विधिवत डब्बे में सुरक्षित रखवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।नवजात का शव मिलने की घटना से गांव और आसपास के इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और मामले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
विज्ञापन
इस संबंध में इलिया थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि गली में नाल जुड़ी अवस्था में फेंका गया नवजात समय से पूर्व जन्मा प्रतीत हो रहा है और मामला तात्कालिक लग रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नवजात की मौत के कारणों और पूरे प्रकरण की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।
