मुख्य खबरें/न्यूज़/chandauli news forest dwellers arrived from 50 km away in the harsh cold appealed to the dm on sampoorna samadhan divas

Chandauli News: कड़ाके की ठंड में 50 किमी दूर से पहुंचे वनवासी, सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से लगाई गुहार

"जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम के माध्यम से जांच कराने की बात कहने को लेकर भी चर्चा रही। सम्पूर्ण समाधान दिवस में वनवासियों की भारी मौजूदगी ने प्रशासन के सामने क्षेत्र की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया"

chandauli

9:06 PM, Dec 21, 2025

Share:

Chandauli News: कड़ाके की ठंड में 50 किमी दूर से पहुंचे वनवासी, सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से लगाई गुहार
logo

कार में बैठे जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते वनवासी

Daily ख़बरों के लिए फ़ॉलो करें

Story By: संदीप कुमार डीडीयू नगर चंदौली.  

चंदौली। जनपद में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पीडीडीयू नगर तहसील परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने की, इस दौरान पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर केवल 9 का निस्तारण किया जा सका। इस दौरान बड़ी संख्या में वनवासी अपनी समस्याओं को लेकर चकिया तहसील क्षेत्र से संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और डीएम से मदद की गुहार लगाई।

Img

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक ध्यान वनवासियों की समस्याओं ने खींचा। चकिया तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर मझराती बस्ती के सैकड़ों वनवासी कड़ाके की ठंड में करीब 50 किलोमीटर दूर से तहसील दिवस में पहुंचे। वनवासियों ने टूटे-फूटे शब्दों में जिलाधिकारी के सामने अपनी पीड़ा रखी और बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी वे आदिवासी जीवन जीने को मजबूर हैं।

वनवासियों का आरोप है कि उन्हें आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका है। सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वे कोसों दूर हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि शहाबगंज विकास खंड के कौड़िहार गांव से उनके नाम वोटर लिस्ट से काटकर नजदीकी मुबारकपुर गांव की मतदाता सूची में जोड़े जाएं, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।वनवासियों की शिकायतों पर 

Img

जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने चकिया के उपजिलाधिकारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। हालांकि मीडिया के सवालों पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम के माध्यम से जांच कराने की बात कहने को लेकर भी चर्चा रही। सम्पूर्ण समाधान दिवस में वनवासियों की भारी मौजूदगी ने प्रशासन के सामने क्षेत्र की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया।


headingicon

सम्बंधित खबर


headingicon

विज्ञापन


headingicon

लोकल न्यूज़

और देखे
headingicon

विज्ञापन

headingicon

विज्ञापन

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright Purvanchal Bhaskar 2025. All rights reserved.